नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता ने निचले सदन में महासचिव को दिए अपने पत्र में कहा कि वे लोकसभा की कार्यवाही को राेक कर नंदा देवी में ग्लेशियर टूटने से उत्तराखंड के चमोली में रिषि गंगा और धौलीगंगा में भयंकर बाढ़ से आई तबाही पर चर्चा चाहती हैं। यह एक आपात और महत्वपूर्ण स्थिति है।
रविवार को मची भयंकर तबाही
उत्तराखंड में चमोली जिले के तपोवन-रेनी इलाके में रविवार को ग्लेशियर टूटने से धौली गंगा और अलकनंदा नदियों में भयंकर बाढ़ आ गई। जिससे रिषिगंगा पावर प्रोजेक्ट सहित आसपास के घर भयंकर आपदा में पूरी तरह तबाह हो गए। चमोली पुलिस ने कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
PM @narendramodi has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the tragic avalanche caused by a Glacier breach in Chamoli, Uttrakhand. Rs. 50,000 would be given to those seriously injured.
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2021
पीएम और सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
पुलिस ने बताया कि अभी तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है। भयंकर बाढ़ से तबाह विभिन्न इलाकों से 14 शव बरामद किए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तबाही में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया आश्वस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य पूरी क्षमता से चलाए जा रहे हैं। हर प्रभावित की हरसंभव मदद की जाएगी। भारतीय वायुसेना की रिपोर्ट में कहा गया है कि तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर डैम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जोशीमठ में प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एडवांस्ड लाइट हेलीकाॅप्टर तैनात कर दिए गए हैं।
National News inextlive from India News Desk