नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में भारत में महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस द्वारा 10 मई को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक आयोजित करने की संभावना है। शुक्रवार को, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने देश के लोगों को विफल कर दिया है। इसके साथ ही कोविड​​-19 संकट में लोगों के प्रति अपनी मौलिक जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को भी निभान में असफल रही।

तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की कि वर्तमान में बने हालातों और महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए यह भी कहा कि भारत आज एक उस राजनीतिक नेतृत्व द्वारा अपंग सा हो गया है, जिसकी लोगों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। सोनिया ने कहा, कोविड लड़ाई 'सरकार बनाम हम' की लड़ाई नहीं बल्कि 'हम बनाम कोरोना' की लड़ाई है।

दैनिक मामले 4 लाख से ज्यादा सामने आ रहे

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सामूहिक समितियों और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए स्थायी समितियों की बैठकें बुलाई जानी चाहिए। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,14,91,598 तक पहुंच गए। बीते दो दिनों देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 4 लाख से ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से होने वाली माैतों का आंकड़ा भी आगे बढ़कर 2,34,083 हो गया है।

National News inextlive from India News Desk