लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश विधान सभा में कांग्रेस ने एक याचिका दायर की, जिसमें रायबरेली विधायक अदिति सिंह को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की नेता आराधना मिश्रा ने मंगलवार को शेड्यूल 10 के तहत सिंह को अयोग्य ठहराए जाने की याचिका को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंपा।
पार्टी व्हिप का किया उल्लंघन
मिश्रा ने कहा कि अदिति सिंह को पार्टी व्हिप की अवहेलना करने और दो अक्टूबर को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के बाद कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सीएलपी नेता ने कहा कि उसे जवाब देने के लिए रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सार्वजनिक मंच पर नेतृत्व के फैसले का विरोध करने और पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए रविवार को कांग्रेस ने 10 वरिष्ठ नेताओं को निष्कासित कर दिया।
दो अन्य के खिलाफ भी याचिका लंबित
रायबरेली जिले की हरचंदपुर सीट से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह व विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह के खिलाफ भी याचिका लंबित है। इनके खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
National News inextlive from India News Desk