सलमान खान को हिट एंड रन केस में सजा की घोषणा होने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें और उनकी फेमिली को कंसोल करने वाले ट्वीट किए.लेकिन फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग करने वाले अभिजीत भट्टाचार्य तो कुछ ज्यादा ही आगे चले गए और उन्होंनने अपने ट्वीट में संवेदनहीनता की सारी सीमाएं पार कर दीं. उन्होंने सड़क पर सोने वालों को कुत्ता कह डाला. इस टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हो गया. इसके बावजूद अभिजीत तो अपने बयान पर अड़े हुए हैं उन्होंने सिर्फ कुत्तां कहने पर अफसोस प्रकट किया लेकिन अपने बयान को जस्टीफाई किया कि सड़क पर सोने वालों का मरना लाजिमी है. इसके चलते उन्होने कुछ पिक्चर्स भी शेयर किए. बहरहाल उनके इस विवादित बयान के खिलाफ अब लिखित शिकायत दी गई है.
अभिजीत के खिलाफ ये शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने दी है. जयपुर के झोटवारा पुलिस स्टेशन में दी गई इस शिकायत में सूरज ने उन पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अब तक पुलिस ने अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. फिल्हाल स्थानीय पुलिस सारे मामले का इंवेस्टिगेशन कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सही निकले तो कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि इस ट्वीट को अभिजीत ने जयपुर से ही किया था. शिकायत में कहा गया है कि उनके बयान से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है.
क्या था मामला
सलमान को 5 साल की सजा होने के बाद पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने गरीबों का मजाक उड़ाया. इस मामले का फैसला आने के बाद अभिजीत ने ट्वीट किया कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा. यह सड़क गरीबों के बाप की नहीं है. इतना ही नहीं अभिजीत ने यह भी कहा कि मैं कई सालों तक बेघर रहा हूं, लेकिन कभी भी रोड पर नहीं सोया.
पढ़िए अभिजीत का विवादित ट्वीट
Kutta rd pe soyega kutte ki maut marega, roads garib ke baap ki nahi hai I ws homles an year nvr slept on rd @BeingSalmanKhan @sonakshisinha
Roads are meant for cars and dogs not for people sleeping on them.. @BeingSalmanKhan is not at fault at all..@arbaazSkhan @sonakshisinha
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
अभिजीत ने इस मामले में विवाद होने पर अपने को जस्टीतफाई करते हुए और भी ट्वीट किए.
Suicide is crime so is sleeping on footpath..80% homeles film ppl strugld achievd stardom but never slept on footpath @BeingSalmanKhan
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
A Human Dsnt deserve to die a Dog's Death pic.twitter.com/FUNVB5jyLa
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
I raised a very important issue are the homeless to lead a dogs life on the road or a safer site ?? @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ukpRUleiob
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 7, 2015
My tweets r bitter bt true..knowing that footpaths r risky they're still sleeping..Who's fault it's @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/OV6UDZgflN
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 7, 2015
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk