कानपुर। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने सभी नए प्लांस को यूजर्स के बीच पेश कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को वोडाफोन आईडिया और एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए टैरिफ प्लांस पेश किए थे। आइये, तीनों कंपनियों के सभी सस्ते और महंगे नए टैरिफ प्लान पर एक नजर डालें।
28 दिनों का प्लान और बेनिफिट
अगर रिलायंस जियो की बात करें तो सबसे सस्ता और सबसे पॉपुलर प्लान 199 रुपये का है, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग (अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट) मिलेगा। वहीं, एयरटेल ने 248 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है, इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल में 298 रुपये का एक और पैक है, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 2GB डेटा हर रोज मिलता है। अगर वोडाफोन-आईडिया के प्लांस पर बात करें तो कंपनी का सबसे सस्ता और सबसे पॉपुलर प्लान 249 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट), प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा जो यूजर्स इन्हीं बेनिफिट के साथ 2GB और 3GB डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें 299 रुपये व 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
Airtel Prepaid New Tariff Plans: कल से महंगे हो जाएंगे एयरटेल के सभी प्लान, देखें रेट लिस्ट
84 दिनों का प्लान और बेनिफिट
रिलायंस जियो ने 84 दिनों की कैटगरी में सबसे कम कीमत में 329 रुपये और 555 रुपये का प्लान पेश किया है। 329 रुपये में ग्राहकों को 84 दिनों की वैधता के साथ 6GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट) मिलेगा। वहीं, 555 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को हर रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट) मिलेगा। अगर एयरटेल की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 84 दिन के प्लान के लिए सबसे कम 598 रुपये का रिचार्ज का कराना होगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा जो यूजर्स इन्हीं बेनिफिट के साथ 2GB डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें 698 रुपये का रिचार्ज प्लान लेना होगा। वहीं, वोडाफोन-आईडिया में 84 दिनों की वैधता वाले अनलिमिटेड प्लान में तीन नए पैक पेश किए हैं। सबसे कम दाम का प्लान 379 रुपये का है। इसमें 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट), 6GB डेटा और 1000 एसएमएस मिलेगा। वहीं कंपनी ने 458 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़कर 599 रुपये कर दिया है। इसमें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट),प्रति दिन 1.5GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आईडिया ने 699 रुपये का एक नया प्लान भी पेश किया है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट),प्रति दिन 2GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस मिलेगा।
Vodafone Idea Prepaid New Tariff Plan: 42 प्रतिशत तक बढ़े प्लान के दाम, देखें नया रेट
365 दिनों का प्लान और बेनिफिट
रिलायंस जियो ने 365 दिनों की वैधता के साथ दो नए प्लान पेश किए हैं। एक प्लान की कीमत 1299 रुपये है, जिसमें 24GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 12000 मिनट) मिलेगा। दूसरा प्लान 2199 रुपये का है, जिसमें हर रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 12000 मिनट) मिलेगा। वहीं, एयरटेल ने भी बाजार में 365 दिनों की वैधता के साथ दो नए प्लान उतारे हैं। एक प्लान 1498 रुपये का है, जिसमें 24GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 3600 एमएमएस मिलेगा। दूसरा प्लान 2398 रुपये का है, जिसमें हर रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिलेगा। 84 दिनों की वैधता वाले अनलिमिटेड प्लान में वोडाफोन आईडिया ने तीन नए पैक पेश किए हैं। सबसे कम दाम का प्लान 379 रुपये का है। इसमें 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट), 6GB डेटा और 1000 एसएमएस मिलेगा। वहीं कंपनी ने 458 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़कर 599 रुपये कर दिया है। इसमें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट),प्रति दिन 1.5GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आईडिया ने 699 रुपये का एक नया प्लान भी पेश किया है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल (अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट),प्रति दिन 2GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस मिलेगा।
Business News inextlive from Business News Desk