यहां हुआ ऐसा

ये वाक्या है अमेरिका का। यहां एक कंपनी है, जिसका नाम है कार्ड्स अगेंस्ट ह्यूमिनिटी। इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट की मदद से यहां लोगों को गोबर बेच डाला। यहां ये बात भी बिल्कुल सही है कि कंपनी ने अपने विज्ञापन में इस बात को बिल्कुल साफ-साफ कह दिया था कि वह गोबर ही बेच रही है। इसके बावजूद अमेरिका के 30 हजार लोगों ने इसको खरीद डाला। वो भी महज 30 मिनट के अंदर। 30 मिनट के बाद साइट पर गोबर आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

शानदार डिब्बे में की डिलीवरी

कंपनी की ओर से लोगों को गोबर की डिलीवरी एक शानदार डिब्बे में पैकिंग के साथ की गई। गोबर के इस बॉक्स की कीमत 384 रुपये बताई गई। वैसे बता दें कि गोबर लेने के बाद लोग काफी अपसेट भी हो गए। जानना चाहेंगे, क्यों। दरअसल गोबर बेचने वाली ये कंपनी गेम बनाती है। इसके अलावा अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे के बाद शुक्रवार को ब्लैक फ्राईडे मनाया जाता है। इसके बाद शुरू हो जाता है क्रिसमस शॉपिंग सीजन। इस सीजन में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं।

इसे भी पढ़ें : Online बेच रहे लोग गाय-भैंस

कंपनी ने मौके को भुनाया

कंपनी ने इसी मौके को भुनाया। ऐसे में कंपनी की ओर से अपने सारे गेम्स साइट से हटा लिए गए। सिर्फ 'बुलशिट बॉक्स' को सेल पर रखा गया। इसपर कंपनी की ओर से कहा गया कि उन्होंने साइट से सारे गेम्स को हटा लिया है। इसका कारण है कि ताकि लोग फिजूलखर्ची से बचें। कंपनी की ऐसी दलील को सुनकर लोगों ने गोबर वाले बॉक्स को भी एक प्रैंक ही माना। उन्होंने सोचा कि गोबर के इस डिब्बे में जरूर कुछ और सरप्राइज मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कंपनी ने जो कहा था वैसा ही हुआ। अब क्या था, लोगों के पास पछताने के अलावा और कुछ नहीं रह गया था।

Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk