बर्मिंघम (पीटीआई)। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने काॅमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की सेमीफाइनल हार के दौरान हुए विवाद को लेकर माफी मांगी। एफआईएच ने शनिवार को माफी मांगते हुए कहा कि वह इस घटना की &&पूरी तरह से समीक्षा&य&य करेगा। दरअसल यह पूरा विवाद पेनल्टी शूटआउट के दौरान हुआ। जब अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी।
घड़ी बंद होने से दोबारा मिला मौका
घड़ी बंद होने के चलते ऑस्ट्रेलिया को दोबारा मौका दिया गया और फारवर्ड दूसरी बार नहीं चूकी और उन्होंने बढ़त बना ली। भारतीय टीम आखिर में शूटआउट में सेमीफाइनल 0-3 से हार गए, क्योंकि दोनों टीमें मैच राउंड में 1-1 से बराबरी पर थीं। बंद घड़ी की घटना को लेकर भारतीय फैंस में काफी नाराजगी है। कई खिलाड़ियों ने इस घटना को लेकर आपत्ति भी जताई।
एफआईएच को मांगनी पड़ी माफी
एफआईएच ने एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया और भारत (महिला) के बीच बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल मैच में, पेनल्टी शूटआउट गलती से बहुत जल्दी शुरू हो गया था (घड़ी अभी संचालित होने के लिए तैयार नहीं थी), जिसके लिए हम माफी मांगते हैं।" बयान में कहा गया है, "ऐसी स्थितियों के लिए प्रक्रिया यह है कि पेनल्टी शूटआउट को फिर से लेना होगा, जो किया गया था। एफआईएच द्वारा इस घटना की पूरी समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में इसी तरह के मुद्दों से बचा जा सके।"