चीन में नववर्ष ऐेसा अवसर होता है कि जब लोग अपने परिजनों से मिलते-जुलते हैं, खाते-पीते हैं, पटाखे छोड़ते हैं और मौज-मस्ती करते हैं.
कुछ चीनी माता-पिता अपने बेटे-बेटियों की शादी-ब्याह की योजना भी बनाते हैं.
इस बार इसमें थोड़ा बदलाव देखने को मिला. कुछ युवक युवतियों ने अपने माता पिता को बताया कि वे समलैंगिक हैं और इसलिए उनकी शादी की बात न सोची जाए.
मुश्किल है स्वीकार
इसका श्रेय जाता है चीन के उस वीडियो को जिसमें चीनी नववर्ष पर फ़ंग चाओ अपने माता-पिता से खुलासा करते है कि वे समलैंगिक हैं और किसी महिला नहीं बल्कि पुरुष के साथ रहना चाहते हैं.
'कमिंग होम' नामक इस लोकप्रिय वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई में हमेशा आगे रहने वाले फ़ंग चाओ के इस खुलासे के बाद उनके माता पिता बेहद परेशान हो गए हैं और उन्हें घर से निकाल देते हैं.
बहुत कहने पर भी वे दो साल तक फ़ंग से बात नहीं करते.
बाद में माता-पिता को लगता है कि फ़ंग अभी भी बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने लाड़ से पाला था. वे फ़ंग की खुशी के लिए उन्हें घर बुला लेते हैं.
घर वापसी
वीडियो के अंत में एक महिला आती हैं जो असल ज़िंदगी में भी मां हैं. वे समलैंगिक युवाओं से कहती हैं कि वो अपने माता-पिता से मन की बात कह दें.
माता पिता उनकी बात ज़रूर सुनेंगे और शादी के मामले में सदियों से चल रही परंपराएं तोड़ने की इजाज़त देंगे.
समलैंगिकता पर चीन के लोगों की सोच मिली-जुली है पर सोशल मीडिया में यह वीडियो ख़ासा लोकप्रिय हो चुका है.
चीन की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट 'क्यूक्यू' पर इस वीडियो को अब तक एक अरब से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.