नई दिल्ली (एएनआई)। Comedian Raju Srivastav Death : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एम्स दिल्ली में बुधवार को 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे थे। हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के लिए आज हर आंख नम हो रही है। 'गजोधर भैया' के नाम से चर्चित राजू हर उम्र के लिए लोगों के चहेते थे। राजू जब भी स्टेज पर होते थे तो लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती थी। राजू श्रीवास्तव अपने पीछे चुटकुलों, खुशी और हंसी की विरासत छोड़ गए हैं।
मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में थे राजू
कॉमेडी के लिए फेमस होने वाले राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे राजू का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे, जिन्हें बलाई काका के नाम से जाना जाता था।
कॉमेडियन बनने के लिए गए मुंबई
राजू को बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था, इसलिए वह कॉमेडियन बनना चाहते थे। कानपुर में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद राजू कॉमेडियन बनने का सपना लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी।
राजू ने इन फिल्मों में किया काम
एक्टर राजू पहली बार 1988 में फिल्म 'तेजाब' में दिखे। इसके बाद 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' और 1993 में 'बाजीगर' में राजू ने एक्टिंग की। उन्होंने 'आमदानी अठानी खारचा रुपैया', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'बिग ब्रदर' और 'बॉम्बे टू गोवा' जैसे कई फिल्मों में भी काम किया है।
लखनऊ की शिखा से की थी शादी
वहीं राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की। उनके दोनों के दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान हुए। 2005 में राजू ने एक शो के जरिए स्टैंड-अप कॉमेडी कदम रखने का फैसला किया, जहां उनकी कॉमेडी को एक नई पहचान मिली। वह शो में फर्स्ट रनर-अप थे।
'गजोधर भैया' काफी पाॅपुलर हुआ
राजू अपने स्टेज कैरेक्टर 'गजोधर भैया' के लिए बहुत लोकप्रिय हुए। उन्होंने काॅमेडी शो के अलावा डांस शो में भी पार्टिसिपेट किया था। कॉमेडी की दुनिया को जीतने और दर्शकों के दिल में एक शानदार जगह बनाने के बाद, राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपने शासन का विस्तार किया।
राजनीति की दुनिया में रखा कदम
राजू श्रीवास्तव को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कानपुर से मैदान में उतारा था। हालांकि, राजू श्रीवास्तव ने 11 मार्च 2014 को यह कहते हुए समाजवादी पार्टी टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है।
पीएम मोदी ने राजू को किया था नामित
इसके बाद, 19 मार्च 2014 को, राजू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया। उन्होंने 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए टीवी विज्ञापनों और सोशल सर्विस मैसेज वीडियो भी शूट किए थे।
National News inextlive from India News Desk