कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Karan Johar Slam Comedian Ketan Singh: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने रिसेंटली सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है। करण ने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए सरेआम अपना मजाक उड़ाए जाने की बात कही है। जिससे वो इस समय बेहद परेशान है कि इंडस्ट्री के लोगों ने ही इस तरह उनका मजाक उडाया है। क्योंकि अगर शायद ट्रोलर्स उन्हें टारगेट करते और इस तरह के कमेंट करते, तो ये इतना बुरा नहीं लगता, जितना उन्हें अब लग रहा है।
Ab milega madness ka swaadh on Toffee with Churan
Dekhiye #MadnessMachayenge, Sat-Sun, raat 9:30 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par!#MadnessMachayengeIndiaKoHasayenge #MadnessMachayengeOnSonyTV pic.twitter.com/pbmSpQoRmK— sonytv (@SonyTV) May 2, 2024
मां के साथ टीवी देख रहे थे करण
करण जौहर ने स्टोरी पोस्ट कर अपने मन की बात लिखी है। करण ने बताया कि उन्हें इस बात से काफी बुरा लगा है कि सरेआम उनका मजाक बनाया गया है। वो भी उस वक्त जब वो अपनी मां के साथ बैठ कर टीवी देख रहे थे। जिसके बाद अपना गुस्सा निकालते हुए करण ने एक नोट लिखा और अपनी मिमिक्री करने वाले को खूब सुनाया। हालांकि, उन्होंने उस नोट में किसी का भी नाम नहीं लिया है।
इस तरह करण ने जाहिर की नाराजगी
करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में नोट लिखकर कहा कि, "मैं अपनी मां के साथ बैठकर टीवी देख रहा था। और मैंने एक बड़े टीवी चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा। एक कॉमेडियन बेहद वाहियात तरीके से मेरी नकल कर रहा था। मैं ट्रोल्स और अनजान लोगों से यही उम्मीद करता हूं, लेकिन जब आपकी अपनी ही इंडस्ट्री एक ऐसे शख्स का अपमान करती है जो 25 सालों से भी ज्यादा वक्त से इस प्रोफेशन से जुड़ा हुआ है, तो ये उस जगह के बारे में बहुत कुछ बताता है जिसमें हम रह रहे हैं। इससे मुझे गुस्सा भी नहीं आता, बस दुख होता है!"
केतन ने मांगी माफी
केतन ने करण के इस बात पर रिएक्ट करते हुए माफी मांगी है। एक इंटरव्यू में केतन ने कहा कि "मैं करण सर से माफी मांगना चाहूंगा। मैंने जो भी किया वह इसलिए क्योंकि मैं 'कॉफी विद करण' बहुत देखता हूं। मैं उनके काम और उनके शो का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था, मैं सिर्फ ऑडियंस को एंटरटेन करना चाहता था, लेकिन अगर मैंने कुछ ज्यादा किया, तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा।"
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk