1 . आपको जानकर ताज्जुब होगा कि 2008-09 के रणजी ट्रॉफी फाइनल घरेलू क्रिकेट (फर्स्ट क्लास) में भुवनेश्वर कुमार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट कर दिया था। वो बात और है कि उनको आउट करने के बाद वह खुद इस बात को नहीं समझ पाए थे कि ऐसा हुआ कैसे। इसी के साथ बड़ी बात ये भी है कि ऐसा पहली बार हुआ जब सचिन रणजी ट्रॉफी में शून्य पर आउट हुए थे।
2 . आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल ने 175 रनों की पारी खेली। इस मैच में जहां गेल सब गेंदबाजों की धुलाई कर रहे थे, वहीं भुवनेश्वर ने फेंके चार ओवरों में महज 23 रन दिए। इस मैच में भुवी ने 4-0, 23-0 अविश्वसनीय आंकड़ों के साथ खेल को खत्म किया। इसमें 15 गेंदों पर कोई रन नहीं बना था।
पढ़ें इसे भी : धोनी लेने वाले हैं सन्यास! ये तस्वीरें तो कुछ ऐसा ही बयां कर रही हैं
3 . 2014 में टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार का नाम इंडियंस प्लेयर के तौर पर सामने आया। अपने इस टूर पर वह 19 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में सामने आए। सिर्फ यही नहीं इसके अलावा इन्होंने 247 रनों के योगदान के साथ तीन हाफ सेंचुरी मारकर अपनी बल्लेबाजी के दबदबे को भी साबित किया।
पढ़ें इसे भी : आंख मारकर छक्का लगाते थे गांगुली, सहवाग का ट्वीट तो यही कहता है
4 . भुवनेश्वर कुमार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन्होंने अब तक शुरू के ही ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। अब तक के इंटरनेशनल क्रिकेट में इन्होंने कुल 102 विकेट्स लिए। इनमें से इनके हाथों आउट हुए 13 बैट्समैन ऐसे रहे, जो शून्य के स्कोर पर ही बैक टू पवेलियन हो गए। इसके अलावा 56 ऐसे बैट्समैन रहे जो दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए।
पढ़ें इसे भी : अपने बॉलीवुड वाले 'मुन्नाभाई' पाकिस्तान में आतंकियों को भगाने के लिए खेलेंगे क्रिकेट
5 . IPL मैचों के दौरान सनराइज हैदराबाद टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर बने। इस टीम के लिए इन्होंने 28 मैचों में 38 विकेट लेने का रिकॉर्ड खड़ा किया।Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk