लाल रंग- कहते हैं यह रंग जीसस क्राइस्ट के रक्त का प्रतीक है जो उनका दूसरों के प्रति बेपनाह प्यार दर्शाता है। जीजस हर ईसाइ को अपनी संतान समझते थे और उन्हें अनकंडीशनली प्यार करते थे। इस लाल रंग के जरिए वे सबको मानवता का पाठ पढ़ाना चाहते थे। उनका कहना था कि लाल खुशी का रंग है क्योंकि जहां प्यार होगा वहां खुशी अपने आप ही आ जाएगी।
2016 के वर्ल्ड रिकॉर्ड: कहीं इकठ्ठे हुए सबसे ज्यादा किसिंग कपल तो किसी ने किए आसमान में जादू

यीशु की शिक्षायें छुपी है क्रिसमस के लाल,हरे और सुनहरे,रंगों में,जानें वो क्‍या हैं

हरा रंग- यीशु ने हरे रंग को जीवन का प्रतीक बताया है। उन्होंने संदेश दिया कि जैसे इससख्त सर्दी में भी पेड़ पौधे हरे भरे और जीवन से भरपूर होते हैं ऐसा ही मनुष्य को बनना चाहिए। जब दर्द से रक्त जमने लगे और कष्टों की ओस से सब कुछ सर्द हो जाये  तब हरा रंग हमें जीवन की गरमाहट का अहसास कराता है। ईसाई धर्म के अनुसार हरा रंग प्रभू यीशु के शाश्वत जीवन का प्रतीक है। भले ही उनकी हत्या कर दी गयी हो लेकिन वह आज भी हर ईसाइ के दिल में जिंदा हैं और रहेंगे इसलिये हरे रंग का मतलब होता है जिंदगी।
10 किताबें जो जिंदगी में एक बार जरूर पढ़नी चाहिए

यीशु की शिक्षायें छुपी है क्रिसमस के लाल,हरे और सुनहरे,रंगों में,जानें वो क्‍या हैं

सुनहरा रंग- सुनहरे रंग का अर्थ है लोगों का खुशियों, प्यार और सहयोग की भेंट देना। जैसे यीशु के जन्म पर आए तीसरे राजा ने भेंट में सोना दिया था। भगवान ने असहाय मरियम को अपने बेटे को जन्म देने के अवसर की भेंट दी।। मरियम और यूसुफ ने यीशु को जीवन की भेंट देने के लिए अनगिनत बाधाओं का सामना किया। यीशु इस रंग से शिक्षा देते हैं कि भगवान के सामने सब बराबर हैं, और मानव जीवन एक उपहार है जो स्वंय भगवान ने दिया है।
क्या आपने सुना है नॉर्थ ईस्ट का ये जबरदस्त हिप-हॉप एंथम

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk