कुछ ऐसे दिखाई बहादुरी

खबरों के मुताबिक, घटना के वक्त मां घर के अंदर थी और उसका पांच साल का बेटा बाहर खेल रहा था। तभी एक चीख सुनाई दी और मां दौड़ते-दौड़ते बाहर आई। बाहर का नजारा देख मां के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल एक पहाड़ी तेंदुआ बच्चे को मुंह में दबाकर जाने लगा था। इस दौरान महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अपने मासूम बेटे को मौत के मुंह में जाता देख वह तेंदुए पर टूट पड़ी। वन्य जीव अधिकारी माइकल बुइयेने ने बताया, 'महिला ने जानवर के एक पंजे को पकड़ा और अपने दाहिने हाथ से उसके मुंह पर चोट करते हुए बेटे के सिर को तेंदुए के जबड़े से खींच लिया।'

बच्चे के चेहरे पर आई चोट

तेंदुए के हमले से बच्चा काफी घायल हो गया है। अधिकारी के मुताबिक, बच्चे को चेहरे, सिर और गर्दन पर चोटें आई हैं और डेनवर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। महिला के हाथ और पैर पर खरोंचें आई हैं। पुलिस के मुताबिक, बच्चे के चेहरे पर शेर का पंजा था, बच्चे की मां ने शेर के पंजे को अपने हाथों से हटाया। शेर से जूझते वक्त महिला के हाथ और पैर में चोटें भी आईं।

Odd News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk