अपील काम कर गई
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले शीतल पेय बनाने वाली कंपनियों से अपील की थी कि वे कार्बोनेटेड ड्रिंक्स में ताजा फलों के रस मिलाने की गुंजाइश पर गौर करें. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोका कोला नए प्रोड्क्ट पर काम कर रही है, जिसे अगले साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी यह प्रोड्क्ट भारत में तैयार कर रही है. आपको बताते चलें कि यह पहला मौका होगा, जब कंपनी यहां फ्रूट जूस मिला हुआ कोला प्रोड्क्ट लॉन्च करेगी.
क्या होगा प्रोड्क्ट का नाम
कोका कोला के एक अधिकारी के मुताबिक पीएम की अपील के फौरन बाद कंपनी ने नए प्रोड्क्ट पर काम शुरू कर दिया था. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नया प्रोड्क्ट नए ब्रांड के तहत आएगा या फिर मिनट मेड के तहत. कुछ माह पहले कर्नाटक में फ्यूचर ग्रुप के इंडिया फूड पार्क के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने शीतल पेय कंपनियों से अपील की थी कि वे स्थानीय किसानों से फल खरीदकर कोला प्रोड्क्ट्स में फलों का ताजा रस मिलाएं. ऐसा करने से किसानों का भला होगा और कस्टमर्स को भी फायदा होगा.
अमेरिका में बिकता है जूस
आपको बता दें कि अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में कोका कोला कैफीन-फ्री, साइट्रस बेस्ड, कैलोरी-फ्री कार्बोनेटेड ड्रिंक्स फ्रेस्का के नाम से बेचती है. इन प्रोडक्ट्स में ब्लैक चेरी और पीच फ्लेवर्स में पेश किया गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ऐसे ही फ्लेवर्स भारत में भी देखने को मिल सकते हैं.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk