दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस टूर्नामेंट में रॉजर फेडरर, राफेल नडाल, मारिन सिलिच, एगनिस्ज्का रदवांस्का, एना इवानोविच, मिलोस राओनिक, टॉमस बेर्डिच और निक किर्गियोस जैसे दुनिया के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट की लीड स्पांसर कोको-कोला है। वहीं सोशल मीडिया पर इस टूर्नामेंट की चर्चा कई दिन पहले से शुरू हो चुकी है। बल्कि टूर्नामेंट का आगाज होते ही Social Media पर #CocaColaIPTL हैशटेग टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है। टेनिस प्रेमियों को सबसे ज्यादा इंतजार दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में शुमार रॉजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच आगामी शनिवार (12 दिसम्बर) को होने वाली कांटे की टक्कर का है।
देखने को मिलेगा रोमांचक मुकाबला
टेनिस रैकिंग में लम्बे समय से नंबर 1 पर काबिज फेडरर और दूसरे स्थान पर रहने वाले नडाल के बीच हर मुकाबला काफी रोमांचक होता है। माना जाता है इन दोनों की रोमांचक भिंडत देखने के लिए खेलप्रेमियों में काफी क्रेज रहता है। वहीं मुकाबले से पहले ही जीत-हार से जुड़ी तमाम तरह की अटकलें भी लगनी शुरू हो जाती है। टूर्नामेंट के दिल्ली फेज के मुकाबले 12 दिसंबर तक IGI Stadium में खेले जाएंगे जो Coca-Cola IPTL का तीसरा फेज होगा। घरेलू टीम और पूर्व चैम्पियन इंडियन एसेस इस समय IPTL की लीग तालिका में टॉप पर है, जिसमें दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना, नडाल और रदवांस्का शामिल हैं।
inextlive from Sports News Desk