कानपुर। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। इंग्लिश टीम यहां वनडे सीरीज खेलने आई है। पहले दो मैच खत्म होने के बाद तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें नेट पर जमकर पसीना बहा रही हैं। सोमवार को दिन में प्रैक्टिस करने के दौरान ऐसा वाक्या हुआ कि वह सुर्खियों में आ गया। दरअसल मेहमान टीम अभ्यास कर रही थी कि उनके पास एक कोबरा सांप पहुंच गया। यह सांप कहां से और कैसे आया, यह तो किसी को नहीं पता मगर उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है।
A surprise visitor to training this morning... 🐍 pic.twitter.com/ETdHFMuQ2x
— England Cricket (@englandcricket) October 15, 2018
ईसीबी ने ट्वीट किया, 'सुबह प्रैक्टिस के दौरान आया बिन बुलाया मेहमान।' इस वीडियो में आप देखेंगे कि चार लोग पाइप और डंडे से सांप पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। ईसीबी ने जो वीडियो डाला है वह सिर्फ 12 सेकेंड का है, उसके बाद सांप पकड़ा गया या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। मगर सांप के आने से खिलाड़ियों ही नहीं ग्राउंड स्टॉफ में भी खलबली मच गई थी। वहां से गुजर रहे लोग सांप की फोटो और वीडियो बनाते नजर आए।
फिलहाल सांप की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। इंग्लिश टीम श्रीलंका से 5 वनडे, 1 टी-20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका आई हुई है। वनडे सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
तो वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के चलते खत्म हो जाता विराट का टेस्ट करियर
Cricket News inextlive from Cricket News Desk