वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो ने सीएनएन को यह चेतावनी दी थी कि अगर हाल में सरकारी विरोधी जुलूस के कवरेज को लेकर कोई 'सुधार' नहीं दिखाता तो उसके पत्रकारों को देश में काम करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

सरकार के मुताबिक इस महीने शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में अब तक आठ लोग मारे जा चुके हैं.

विपक्ष के नेता लियोपोल्डो लोपेज ने यह विरोध प्रदर्शन आयोजित कराया था. उन्हें मंगलवार को राजधानी काराकस में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था.

सरकार ने उन पर आरोप लगाया है कि वो दक्षिणपंथी पक्ष की तख़्तापलट की साजिश के तहत हिंसा भड़का रहे हैं.

माडुरो ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमरीका के राष्ट्रपति  बराक ओबामा से बातचीत करने को कहा.

उन्होंने कहा, "मैं अपील करता हूं कि अमरीका इस चुनौती को स्वीकार करे, हम एक उच्चस्तरीय वार्ता शुरू करेंगे और सच्चाई को सामने रखा जाएगा. "

सीएनएन को वेनेज़ुएला से निकाला गया

माडुरो ने अपनी सरकार के खिलाफ साज़िश रचने के लिए अमरीका के रूढ़िवादी संगठनों सहित मीडिया संगठनों पर आरोप लगाया.

माडुरो ने कहा कि जब तक अमरीकी सरकार लातिन अमरीका की पूर्ण स्वायत्तता और स्वतंत्रता को स्वीकार नहीं करती है तब तक अमेरिका के साथ बातचीत कठिन और जटिल होगी.

इससे पहले रविवार को वेनेजुएला ने विपक्ष से जुड़े हिंसक समूहों के साथ मुलाकात करने का आरोप लगा कर तीन अमरीकी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया.

'दुष्प्रचार'

गुरुवार को एक लाइव प्रसारण के दौरान माडुरो ने 'शत्रुतापूर्ण मीडिया कवरेज' बंद ना करने पर सीएनएन के खिलाफ 'कार्रवाई' की धमकी दी.

उन्होंने कहा, "मैं वेनेजुएला के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार को स्वीकार नहीं करूंगा. अगर वो ख़ुद को नहीं सुधारते हैं, तो वो वेनेजुएला से बाहर चले जाएं."

अमरीका के दो सीएनएन पत्रकारों में से एक पैट्रिशिया जेनिओट के पास काम करने का परमिट था, जिसे रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जब वह देश छोड़कर जा रही थीं, उस वक़्त उन्हें वेनेज़ुएला के अधिकारियों ने परेशान किया.

सीएनएन को वेनेज़ुएला से निकाला गया

इस महीने की शुरुआत में पत्रकार प्रिंटिंग पेपर की कमी की शिकायत को लेकर सड़क पर उतरे

एक बयान में सीएनएन नेटवर्क ने कहा कि उनकी अधिकारियों के साथ बातचीत हो रही है.

उन्होंने अपने बयान में कहा, "हम यह उम्मीद करते हैं कि सरकार अपने फ़ैसले पर दोबारा विचार करे. इस बीच हम निष्पक्ष, सटीक और संतुलित तरीके से वेनेज़ुएला में हो रही घटनाओं को कवर करेंगे."

दिवंगत राष्ट्रपति  ह्यूगो चावेज़ के क़रीबी सहयोगी समझे जाने वाले माडुरो पिछले साल अप्रैल में बेहद कम वोटों के अंतर से राष्ट्रपति चुने गए थे.

चुनाव के बाद से वेनेजुएला में राजनीतिक मतभेद गहराया है और देश की अर्थव्यवस्था भी मंदी के दौर से गुज़र रही है.

पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में हारने वाले हेनरिक कैपरिल्स और अन्य विपक्षी नेताओं ने शनिवार को लोगों से सड़क पर आने और "हिंसा के ख़िलाफ़" जुलूस निकालने के लिए कहा है.

International News inextlive from World News Desk