नई दिल्ली (पीटीआई)। सीएनजी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को सीएनजी की कीमतों में फिर से 2 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ। इसके साथ ही यह पिछले दो महीनो में 12वीं बार वृद्धि हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। साथ ही यह 7 मार्च के बाद कीमतों में 12वीं बढ़ोतरी है।
पिछले एक साल में 60 फीसदी की हुई है बढ़ोतरी
इस दौरान कुल मिलाकर सीएनजी की कीमत 17.6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है। इसमें अकेले अप्रैल महीने में 7.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी शामिल है। पिछले एक साल में कीमतों में 30.21 रुपये प्रति किलो या 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) 45.86 रुपये प्रति एससीएम पर ही है। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर पिछले साल अक्टूबर से समय-समय पर कीमतें बढ़ा रहे हैं। 2021 के आखिरी तीन महीनों में कीमतों में 8.74 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई और जनवरी से लगभग हर हफ्ते लगभग 50 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई।
मुंबई में सीएनजी की कीमत है 76 रुपये प्रति किलोग्राम
कंप्रेस्ड करने पर नेचुरल गैस ऑटोमोबाइल में ईंधन के रूप में उपयोग के लिए सीएनजी बन जाती है। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत 76 रुपये प्रति किलोग्राम रखी है। हर राज्य के टैक्स के आधार पर कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं। सीएनजी की कीमतों में वृद्धि 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और रसोई गैस एलपीजी दरों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद हुई है।
National News inextlive from India News Desk