lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डालर करने का लक्ष्य रखा है। इसको प्राप्त करने में सबसे बड़ी भूमिका यूपी की है। इस लक्ष्य को पाने में 12 से 15 वर्ष लग सकते है इसलिए हमे अपनी रफ्तार को बढ़ाना होगा। वहीं दूसरी ओर किसी दल का नाम लिए बगैर कहा कि लोगों ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सारे गठबंधन फेल हो गये। अभी लोकसभा में तीन तलाक का प्रस्ताव आने वाला ही था, इससे पहले ही गठबंधन में तलाक हो गया।
लोकसभा चुनाव भी बड़ी उपलब्धि
प्रयागराज कुंभ और वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस की सफलता से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पहले यूपी से डरते थे, वे अब यहां आ रहे है। यूपी के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आया है। सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कि प्रदेश में कही भी रिपोल नहीं हुआ जबकि पश्चिम बंगाल के हर चरण में नरसंहार हुआ। लोकसभा चुनाव ने जातिवाद, क्षेत्रवाद और मजहब की दीवार को तोड़ा हैं। अगर जनता को ईमानदारी से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये तो वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटती है। प्रदेश की जनता ने विकास की लाज को बचाया है। जो विकास नहीं करेगा, उसके साथ जनता नहीं होगी। उसे झूठी घोषणाओं, नारों, धरना-प्रदर्शन और राजनीति से मतलब नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में अगर काम नहीं हुआ होता तो चुनाव का परिणाम यह नहीं होता। विपक्ष पर तंज कसा कि आप खैरात बांटने लगते है जबकि देश और प्रदेश के विकास के लिए सोचना चाहिए।
यूपी : राजधानी लखनऊ में फोर लेन के बनेंगे दो रेलवे ओवरब्रिज, कैबिनेट ने मंजूर किए और भी कई प्रस्ताव
बाकी शहरों को भी बनाएंगे स्मार्ट
सीएम ने कहा कि यूपी में 10 स्मार्ट सिटी का चयन हुआ है। प्रदेश में 17 नगर निगम हैं। बाकी सात शहरों को अपने दम पर प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप करेगी। इसके लिए बजट में व्यवस्था की गयी है। इन शहरों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा। कानून व्यवस्था पर बोले कि पुलिस ने तकरीबन 90 अपराधियों को मार गिराया है। यूपी 100 का रिस्पांस टाइम 34 मिनट से घटाकर 12 मिनट किया गया है। घटते अपराध का आकड़ा पेश करते हुए कहा कि पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। सूबे में निवेश की जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुर्लाइ को 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रखी जायेगी। अपने भाषण में सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की अहम योजनाओं की कामयाबी का जिक्र भी किया।
National News inextlive from India News Desk