मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में हेमवती ने खास छाप छोड़ी
LUCKNOW (lucknow@inext.co.in)। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में एकाधिकार चाहते हैं। उनकी मंशा यह होती है कि हर जगह वही और उनका परिवार दिखे। ऐसे लोगों ने ही बहुगुणा की यादों को संजोने के लिए कुछ भी नहीं किया। तिलक हॉल में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि बहुगुणा भारतीय राजनीति में बड़ा नाम है। छात्र राजनीति से लेकर मंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री एवं बहुगुणा की पुत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनके पिता स्वाभिमानी, न्यायप्रिय और जुझारू थे।

इस खास मौके पर एकता दौड़ का आयोजन भी किया गया

कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री समेत गणमान्य लोगों ने हेमवती नंदन के चित्र पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, स्टांप एवं न्यायालय शुल्क मंत्री नंद गोपाल नंदी आदि उपस्थित थे। इससे पहले वीमेन पावर लाइन चौराहे से कालिदास मार्ग चौराहे तक शांति एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने झंडी दिखाई।

आसाराम का रसिक मिजाज पहले ही भांप गए थे गुरु लीला शाह, दीक्षा देने से कर दिया था इन्कार

इन दो चीजों का लालच देकर जुटाता था समर्थक, शराब का कारोबार भी कर चुका है दुष्कर्मी आसाराम

 

National News inextlive from India News Desk