उत्तराखंड (एएनआई)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि चारधाम यात्रा गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने पर 3 मई अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू होगी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 मई को और बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी 8 मई को खुलेंगे। केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले 1 मार्च को पंच केदार की सीट उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के खुलेंगें, जहां से केदार बाबा की डोली दो मई को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए रवाना होगी।
COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
23 फरवरी को चमोली जिले की एसपी श्वेता चौबे बद्रीनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते की जांच करने के लिए बद्रीनाथ गई थीं। उन्होंने क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग, मारवाड़ी क्षेत्रों के सेंसिटिव स्पॉट की जांच की और तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा के समय चेतावनी देने के लिए साइन बोर्ड लगाने की घोषणा की। पिछले साल चार धाम यात्रा 18 सितंबर को शुरू हुई थी, जब नैनीताल के हाई कोर्ट ने 16 सितंबर को चारधाम यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था। सालभर की तीर्थयात्रा के लिए COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। यात्रा के लिए कोविड वैक्सीनेशन की पूरी डोज वालों को ही जाने की अनुमति है।
National News inextlive from India News Desk