आज होगा चैंपियंस लीग का फाइनल
चैंपियंस लीग T20 के फाइनल दौर में पहुंचते ही क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं क्योंकि चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी चुनौतीभरा होने वाला है. गौरतलब है कि एक तरफ कोलकाता की टीम है जिसने आईपीएल के मौजूदा सेशन में धमाकेदार जीत दर्ज की है. इसके साथ दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स है जिसे आईपीएल और इस फॉर्मेट की सबसे सक्सेसफुल टीम कहा जाता है. इसलिए मुकाबला काफी तगड़ा होने की उम्मीद है. अगर बात करें इन दोनों टीमों के इस सीरीज में प्रदर्शन की तो कोलकाता होबार्ट हरिकेंस को हराकर फाइनल में पहुंची है वहीं सीएसके ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर फाइनल में प्रवेश लिया है.
कोलकाता की हालत पतली
कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मैच में सुनील नारायण की कमी खल सकती है. गौरतलब है कि नारायण इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. इसलिए नारायण पर संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते फाइनल में बैन लगने से कोलकाता को नुकसान होने की संभावना है. इसके साथ ही सीएसके के पास इस मैदान पर खेलने का अच्छा अनुभव है. लेकिन अगर फॉर्म की बात करें तो कोलकाता की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आती है क्योंकि कोलकाता ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नही हारा है.Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk