शिमला (आईएएनएस)। Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला और मंडी जिलों में कई बार बादल फटने की घटनाओं में दो शव बरामद किए गए और 50 से अधिक लोग लापता हो गए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने गुरुवार को कहा, राहत और बचाव कार्यों के लिए केंद्र ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो अतिरिक्त बटालियनें तैनात की हैं। बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के लिए यहां एक हाईलेवल बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में रामपुर तहसील, मंडी में पधर तहसील और कुल्लू के निरमंड गांव में जौन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। इसलिए भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहने का अनुरोध किया गया है।नेशनल हाईवे को हुए नुकसान के बाद पर्यटन स्थल मनाली का संपर्क टूट गया है।
सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह आपदा सुबह करीब 4.40 बजे हुई। उन्होंने कहा कि कुल्लू में मालन जलविद्युत परियोजना के बांध को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, परियोजना को कुछ नुकसान हुआ है। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिमला जिले के रामपुर में समेज खड्ड क्षेत्र में बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री सुखू से फोन पर बात की। गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री सुखू को केंद्रीय सहायता और एनडीआरएफ के सहयोग का आश्वासन दिया। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के उपायुक्त ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं की टीमें राहत, तलाशी और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट
शिमला में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कुल्लू जिले में ब्यास और पार्वती नदियों में अचानक आई बाढ़ ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। भारी बारिश के बाद, पार्वती नदी पर स्थित मलाणा में जलविद्युत परियोजना का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कुल्लू प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को नदी और वाटर चैनलों के पास न जाने की सलाह दी है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने सीएम से बात की और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भी बात की और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में शामिल होने का निर्देश दिया।
National News inextlive from India News Desk