नई दिल्ली (एएनआई)। भूमि पेडनेकर इस वक्त के एनवायरनमेंट इश्यूज के बारे में अवेयनेस फैलाने का काम करने वाली हैं। बता दें कि भूमि पेडनेकर ने अनाउंस किया है कि वो वन विश फाॅर अर्थ चैलेंज को एक इंस्टाग्राम वीडियो के माध्यम से पूरा करेंगी। इसमें वो अपने फैंस से ये अपील करती दिखेंगी कि वो भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करें। इस वीडियो में एक्टर अपनी एक इच्छा या विश के बारे में बात कर रही हैं और वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर वो इस बारे में स्पेशल चर्चा करते दिखेंगी।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर किया साझा
अमिताभ बच्चन ने इस बारे में ट्वीट कर फैंस से साझा किया और उस पर लिखा, 'क्लाइमेट चेंज होना हम पर निर्भर करता है, ये रियल है। साथ खड़े हों और प्रकृति की रक्षा करें... वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर, मैंने वन विश फार द अर्थ शपथ क्लाइमेट को ध्यान मे रख कर ली है। इसे लेकर अवेयरनेस फैलाएं परिवार और समुदायों के बीच। हर मिनट काउंट होता है। आप भी क्लाइमेट वाॅरियर बनिए भूमि पेडनेकर की तरह।'
भूमि ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट का स्क्रीन शाॅर्ट किया शेयर
भूमि पेडेनेकर ने अमिताभ बच्चन के उस ट्वीट का स्क्रीन शाॅर्ट लिया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर ये स्क्रीन शाॅर्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,'थैंकयू सो मच अमिताभ बच्चन सर फाॅर सपोर्टिंग अस, स्प्रेडिंग द मैसेज और हमे बताने के लिए वन विश फाॅर द अर्थ। ये हमें इंस्पायर करता है और क्लाइमेट पाॅजिटिव होने के लिए। क्लाइमेट काॅन्शियनेस, अवेयरनेस के बारे में हमे इसकी मदद मिलेगी। ये हमारे लिए बहुत इम्पाॅर्टेंट स्टेप है। हम करेंगे, कर सकते हैं साथ में, एक डिफ्रेंस बनाते हैं।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk