नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने माइकल क्लार्क के उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें क्लॉर्क ने कंगारु खिलाडिय़ों की इस बात के लिए आलोचना की थी उन्होंने 2018 दौरे पर कोहली को स्लेज नहीं किया था। श्रीकांत का कहना है कि, स्लेजिंग से टीमों को मैच जीतने में मदद नहीं मिलती है। माइकल क्लार्क का कहना था कि 2018/19 टेस्ट सीरीज़ डाउन के दौरान विराट कोहली के प्रति कंगारु खिलाडिय़ों ने नरमी बरती थी।

सिर्फ स्लेजिंग से मैच नहीं जीते जाते

श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर बात करते हुए कहा, 'सिर्फ स्लेजिंग से मैच नहीं जीते जाते। उनका (क्लार्क) का बयान हास्यास्पद था।' श्रीकांत आगे कहते हैं, अगर आप नासिर हुसैन या सर विवियन रिचर्ड्स से पूछते हैं, अनुभवी खिलाड़ी हैं, आप स्लेजिंग के माध्यम से कभी भी रन नहीं बना सकते हैं या विकेट नहीं ले सकते हैं। आपको अच्छा क्रिकेट खेलने और दृढ़ संकल्प दिखाने की जरूरत है। आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छी गेंदबाजी और विकेट लेने की जरूरत है। स्लेजिंग मेरे हिसाब से किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकती।

क्लॉर्क ने यह भी कहा था

क्लार्क ने यह भी कहा था कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली को" स्लेज "करने से बहुत डरते थे क्योंकि उन्हें अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट की चिंता थी। इस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को लगता है कि खिलाड़ी किसी विशेष खिलाड़ी के लिए अच्छा होने से आईपीएल अनुबंध नहीं जीत सकते। बस किसी के लिए अच्छा होने से आपको इसमें जगह नहीं मिलती है। कोई भी फ्रैंचाइजी टीम के खिलाड़ी के कैलिबर और वैल्यू ऐड को देखेगा, जो उन्हें मैच जिता सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk