हर साल औसतन नौ हजार बेरोजगारों को मिली नौकरी
पांच साल में 456 कम्पनियों ने लिया पौने तीन लाख युवाओं का इंटरव्यू
varanasi@inext.co.in
VARANASI
भले ही प्राइवेट कम्पनियां मोटी सेलरी दे रही हैं लेकिन युवाओं में आज भी सरकारी नौकरी का क्रेज है.
हर बेरोजगार की प्राथमिकता सरकारी नौकरी होती है. लेकिन बनारस के युवाओं की सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद पूरी नहीं हो रही है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों की बात करें तो पिछले पांच साल में यहां पंजीकृत एक भी बेरोजगार को सरकारी नौकरी नहीं मिली. वहीं प्राइवेट कम्पनियों ने हर साल औसतन नौ हजार बेरोजगारों को नौकरी दी है.
किसी को नहीं मिली सरकारी
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीपचंद्र ने बताया कि बीते पांच साल में किसी भी सरकारी कार्यालय से एक भी पद भरने के लिए यहां सम्पर्क नहीं किया गया. क्योंकि अब समूह-ग तथा समूह-घ की नियुक्तियों तक के लिए आयोग बन चुके हैं. जबकि पिछले पांच साल में हमारे कार्यालय के जरिये करीब 45 हजार बेरोजगार युवक और युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्राइवेट कम्पनियों में नौकरी मिल चुकी है.
प्राइवेट ने दिया 45 हजार नौकरी
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से बीते पांच साल में कुल 80 रोजगार मेले का आयोजन किया गया. दिल्ली, नोएडा, गुडगांव, कोलकाता की करीब 456 मल्टीनेशनल कम्पनियों ने कुल 271585 बेरोजगारों का साक्षात्कार किया. 45 हजार बेरोजगार युवक और युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी है. इनका सालाना पैकेज एक लाख से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये है.
वित्तीय वर्ष 2014-15
-12 मेले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगाए गए
-52 कंपनियों ने हिस्सा लिया.
-19365 बेरोजगारों ने लिया भाग
-4688 युवक-युवतियों को मिली नौकरी
वित्तीय वर्ष 2015-16
-15 मेले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगाए गए
-67 कम्पनियों ने हिस्सा लिया.
-59118 बेरोजगारों ने लिया भाग
-5113 युवक-युवतियों को मिली नौकरी
वित्तीय वर्ष 2016-17
-14 मेले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगाए गए
-81 कम्पनियों ने हिस्सा लिया.
-57710 बेरोजगारों ने लिया भाग
-11753 युवक-युवतियों को मिली नौकरी
वित्तीय वर्ष 2017-18
-18 मेले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगाए गए
-96 कम्पनियों ने हिस्सा लिया.
-81109 बेरोजगारों ने लिया भाग
-11750 युवक-युवतियों को मिली नौकरी
वित्तीय वर्ष 2018-19
-21 मेले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगाए गए
-160 कम्पनियों ने हिस्सा लिया.
-54283 बेरोजगारों ने लिया भाग
-11350 युवक-युवतियों को मिली नौकरी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
वर्जन..
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद चुने जाने के बाद देश की बड़ी कंपनियों का रुझान यहां हुआ है. पिछले पांच से लगातार यहां आने वाली कम्पनियों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि रोजगार दफ्तर को जितनी प्राथमिकता मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल पा रही है.
-दीप सिंह, रोजगार मेला प्रभारी
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय