आईसीएससी दसवीं और आईएससी 12वीं दोनों में लड़कियां ही टॉपर रहीं। 12वीं में कोलकाता की अनन्या माईती 99.5 परसेंट मार्क्स पाकर टॉपर बनीं। जबकि 10वीं में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और बेंगलुरु के अश्विन राव 99.4 परसेंट माक्र्स हासिल कर टॉपर रहे।
कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की स्टूडेंट अनन्या के बाद दूसरी पोजिशन पर 12वीं में चार स्टूडेंट्स रहे। इन सभी ने 99.25 परसेंट माक्र्स हासिल किए। दूसरी पोजिशन पर आने वालों मेंआयुष श्रीवास्तव, देवेश लखोटिया, रिषिता धारीवाल और के श्रीकांत के नाम शामिल हैं। तीसरे नंबर पर आए स्टूडेंट्स ने 99 परसेंट माक्र्स हासिल किए। इनमें अनंत कोठारी, दीप्ति, सौगत चौधरी, वेदांशी गुप्ता के नाम शामिल हैं।
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk