ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिक लोड:
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं (आईसीएसई) के स्टूडेंट के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई है। उन का रिजल्ट आज अभी थोड़ी देर पहले डिक्लेयर कर दिया गया है। ऐसे में इस समय आईसीएसई के 10वीं क्लास के करीब 1 लाख 76 हजार स्टूडेंट जल्द से जल्द अपना रिजल्ट जानने की कोशिश में हैं। जिससे स्टूडेंट को बतादें कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org अपलोड कर दिया गया है। आज ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिक लोड होने की संभावना हैं। ऐसे में सभी स्टूडेंट जागरण जोश http://icse10.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे स्टेप बाई स्टेप देखें रिजल्ट:
जागरण जोश पर परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है।
1- सबसे पहले परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर http://icse10.jagranjosh.com पर क्लिक करें।
2- इसके बाद अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें और उसे सबमिट कर दें।
3- इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा। जिसमें उनकी सारी डिटेल होगी।
4- छात्रों इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट लेना न भूलें:
एग्जाम देर से होने से रिजल्ट भी देर:
आईसीएसई के एग्जाम पांच विधानसभा चुनावों के कारण इस बार हर साल की अपेक्षा थोड़ी देर से आयोजित कराए गए थे। आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, जो कि पहले 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच होने वाली थी। वह 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल के बीच हुई थी। जिससे इस साल परीक्षा परिणाम भी काफी देर से आ रहा है।
कुछ ऐसा था बीते साल का रिजल्ट:
पिछले वर्ष आईसीएसई के रिजल्ट आईएससी क्लास 12वीं के रिजल्ट के साथ ही 6 मई को घोषित कर दिए गए थे। बीते साल आईसीएसई में करीब 1,68,591 स्टूडेंट शामिल हुए थे। जिसमें 91,172 लड़के पास हुए थे जबकि 74,885 लड़कियां पास हुई थीं। कुल पास हुए स्टूडेंट का प्रतिशत 98.54 रहा था।
10वीं की परीक्षाएं आयोजित:
बता दें कि सीआईएससीई हर वर्ष इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) एग्जामिनेशन आयोजित करवाता है। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस के अंतर्गत आता है। यह 10वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। इसकी स्थापना 1958 में की गई थी।
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk