वसूली और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई
भारती घोष कभी पश्चिम बंगाल आईपीएस अधिकारी होने के साथ ही कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बेहद करीबी लोगों में रह चुकी हैं। कभी तेज तर्रार महिला अफसरों में इनका नाम लिया जाता था लेकिन अब इन पर आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप हैं। हाल ही में 1 फरवरी को चंदन माझी नाम के एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अवैध वसूली और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। ऐसे में अदालत के आदेश के बाद 2 फरवरी को सीआईडी ने इस मामले की जांच शुरू की।
300 करोड़ की जमीन खरीदने के दस्तावेज मिले
इस दौरान छापेमारी में सीआईडी को भारती के घर से करीब 300 करोड़ की जमीन खरीदने के दस्तावेज मिले हैं। अब तक इस मामले में और भी नाम सामने चुके हैं। इनमें एसआई देवाशीष दास, कांस्टेबल संजय महतो, सब इंस्पेक्टर प्रदीप रथ, और एक सोना व्यापारी बिमल जैसे कई चेहरे शामिल हैं। वहीं इसके बाद से पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष गायब हैं। इसलिए सीआईडी ने उन्हें मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया गया है। उनका फिलहाल कोई पता नहीं है।
सीआईडी भारती को काफी तेजी से तलाश कर रही है
सीआईडी उन्हें काफी तेजी से तलाश कर रही है, जिससे कि भारती घोष से इस पूरे मामले में पूछताछ की जा सके। बतादें कि भारती घोष ने भारत पुलिस सेवा में जाने से कलकत्ता प्रबंधन संस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं। हावर्ड से प्रबंधन में डिग्री लेने वाली भारती संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत 10 साल तक काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं खुफिया विभाग की महिला शाखा में भी अपने कामकाज की वजह से पहचानी जाती रही हैं। इनके नाम पर अपराधी कांपते थे।
National News inextlive from India News Desk