मंगलवार, 30 अप्रैल, 2013 को 06:39 IST तक के समाचारFacebookTwitterशेयर करेंमित्र को भेजेंप्रिंट करें इससे पहले करज़ई ने ईरान से धनराशि लेने की बात भी स्वीकार की थीअफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने ये स्वीकार किया है कि उनके कार्यालय ने अमरीका से खुफ़िया तौर पर पैसे स्वीकार किए थे.
हालांकि उन्होंने कहा कि इस रकम बहुत का इस्तेमाल वैध रूप से हुआ था.
संबंधित समाचारकरज़ई: अमरीका और तालिबान में साठगांठमिलिए अफ़ग़ानिस्तान की प्रथम 'अदृश्य' महिला सेअफ़गानिस्तान में छह महीने के भीतर शांतिइससे जुड़ी ख़बरेंटॉपिकअफ़ग़ानिस्तानदरअसल अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने नियमित रूप से नकद से भरे सूटकेस राष्ट्रपति के कार्यालय को भेजे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक करोड़ों डॉलर की रकम खुफिया रूप से उनके दफ्तर पहुंचाई गई और ये रकम पिछले अनुमानों से ज़्यादा थी.
इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल बीमारों के इलाज के लिए चलाई गई परियोजनाओं में हुआ.
अपनी सफाई में एक वक्तव्य जारी कर उन्होंने कहा, “इस पैसे का इस्तेमाल कई योजनाओं के लिए हुआ, जैसे कि घायलों को सहारा देना, किराए की कीमत और कुछ प्रक्रिया-संबंधी कार्य. ये एक प्रभावशाली मदद थी और हम इसकी प्रशंसा करते हैं.”
नोटों की गड्डियां
"इस पैसे का इस्तेमाल कई योजनाओं के लिए हुआ, जैसे कि घायल लोगों को सहारा देना, किराये की कीमत और कुछ प्रक्रिया संबंधी कार्यों के लिए हुआ. ये एक प्रभावशाली मदद थी और हम इसकी प्रशंसा करते हैं"हामिद करज़ई, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति
उन्होंने ये भी कहा कि अमरीका द्वारा दी गई रकम अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल को भी दी गई थी जो कि पिछले 10 सालों से राष्ट्रपति कार्यालय का ही भाग है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने दावा किया था कि "अमरीकी डॉलरों की गड्डियां सूटकेस और बोरों में भर कर और कभी-कभी तो प्लास्टिक के शॉपिंग बैग अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के दफ्तर भेजी गईं"
इस रिपोर्ट में करज़ई के कार्यालय में 2002 से 2005 तक वरिष्ठ अधिकारी रह चुके ख़लील रोमन का बयान छापा गया था जिन्होंने इस रकम को ‘अवैध रकम’ बताया.
रिपोर्ट ने ख़लील के हवाले से कहा कि "ये रकम आई भी खुफिया तरीके से और गई भी खुफिया तरीके से."
रिपोर्ट में गुमनाम अमरीकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि इस रकम से वो दबदबा बनाया गया जो सीआईए चाहता था.
रिपोर्ट में कहा गया कि रकम का इस्तेमाल भ्रष्टाचारी गतिविधियों के लिए हुआ और कई राजनीतिज्ञों तथा लड़ाकू हथियार बंद गुटों के नेताओं को भी पैसा दिया गया.
सीआईए ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.
वर्ष 2010 में करज़ई ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ईरान से रकम स्वीकार की थी लेकिन उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि ये सब पारदर्शी रूप से हुआ.
अफ़ग़ानिस्तान को कई देशों से अरबों डॉलर की सहायता मिलती है, लेकिन फिर भी ये सबसे गरीब देशों में से एक है.
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने ये स्वीकार किया है कि उनके कार्यालय ने अमरीका से खुफ़िया तौर पर पैसे स्वीकार किए थे.इससे पहले करज़ई ने ईरान से धनराशि लेने की बात भी स्वीकार की थी

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने ये स्वीकार किया है कि उनके कार्यालय ने अमरीका से खुफ़िया तौर पर पैसे स्वीकार किए थे.



हालांकि उन्होंने कहा कि इस रकम बहुत का इस्तेमाल वैध रूप से हुआ था.



संबंधित समाचार

करज़ई: अमरीका और तालिबान में साठगांठ

मिलिए अफ़ग़ानिस्तान की प्रथम 'अदृश्य' महिला से

अफ़गानिस्तान में छह महीने के भीतर शांति

इससे जुड़ी ख़बरें

टॉपिक

अफ़ग़ानिस्तान

दरअसल अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने नियमित रूप से नकद से भरे सूटकेस राष्ट्रपति के कार्यालय को भेजे थे.



रिपोर्ट के मुताबिक करोड़ों डॉलर की रकम खुफिया रूप से उनके दफ्तर पहुंचाई गई और ये रकम पिछले अनुमानों से ज़्यादा थी.



इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल बीमारों के इलाज के लिए चलाई गई परियोजनाओं में हुआ.



अपनी सफाई में एक वक्तव्य जारी कर उन्होंने कहा, “इस पैसे का इस्तेमाल कई योजनाओं के लिए हुआ, जैसे कि घायलों को सहारा देना, किराए की कीमत और कुछ प्रक्रिया-संबंधी कार्य. ये एक प्रभावशाली मदद थी और हम इसकी प्रशंसा करते हैं.”



नोटों की गड्डियां



"इस पैसे का इस्तेमाल कई योजनाओं के लिए हुआ, जैसे कि घायल लोगों को सहारा देना, किराये की कीमत और कुछ प्रक्रिया संबंधी कार्यों के लिए हुआ. ये एक प्रभावशाली मदद थी और हम इसकी प्रशंसा करते हैं"

हामिद करज़ई, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति



उन्होंने ये भी कहा कि अमरीका द्वारा दी गई रकम अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल को भी दी गई थी जो कि पिछले 10 सालों से राष्ट्रपति कार्यालय का ही भाग है.



न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने दावा किया था कि "अमरीकी डॉलरों की गड्डियां सूटकेस और बोरों में भर कर और कभी-कभी तो प्लास्टिक के शॉपिंग बैग अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के दफ्तर भेजी गईं"



इस रिपोर्ट में करज़ई के कार्यालय में 2002 से 2005 तक वरिष्ठ अधिकारी रह चुके ख़लील रोमन का बयान छापा गया था जिन्होंने इस रकम को ‘अवैध रकम’ बताया.



रिपोर्ट ने ख़लील के हवाले से कहा कि "ये रकम आई भी खुफिया तरीके से और गई भी खुफिया तरीके से."



रिपोर्ट में गुमनाम अमरीकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि इस रकम से वो दबदबा बनाया गया जो सीआईए चाहता था.



रिपोर्ट में कहा गया कि रकम का इस्तेमाल भ्रष्टाचारी गतिविधियों के लिए हुआ और कई राजनीतिज्ञों तथा लड़ाकू हथियार बंद गुटों के नेताओं को भी पैसा दिया गया.



सीआईए ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.



वर्ष 2010 में करज़ई ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ईरान से रकम स्वीकार की थी लेकिन उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि ये सब पारदर्शी रूप से हुआ.



अफ़ग़ानिस्तान को कई देशों से अरबों डॉलर की सहायता मिलती है, लेकिन फिर भी ये सबसे गरीब देशों में से एक है.

दरअसल अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने नियमित रूप से नकद से भरे सूटकेस राष्ट्रपति के कार्यालय को भेजे थे. रिपोर्ट के मुताबिक करोड़ों डॉलर की रकम खुफिया रूप से उनके दफ्तर पहुंचाई गई और ये रकम पिछले अनुमानों से ज़्यादा थी.

इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल बीमारों के इलाज के लिए चलाई गई परियोजनाओं में हुआ. अपनी सफाई में एक वक्तव्य जारी कर उन्होंने कहा, “इस पैसे का इस्तेमाल कई योजनाओं के लिए हुआ, जैसे कि घायलों को सहारा देना, किराए की कीमत और कुछ प्रक्रिया-संबंधी कार्य. ये एक प्रभावशाली मदद थी और हम इसकी प्रशंसा करते हैं.”

नोटों की गड्डियां

"इस पैसे का इस्तेमाल कई योजनाओं के लिए हुआ, जैसे कि घायल लोगों को सहारा देना, किराये की कीमत और कुछ प्रक्रिया संबंधी कार्यों के लिए हुआ. ये एक प्रभावशाली मदद थी और हम इसकी प्रशंसा करते हैं"हामिद करज़ई, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति

उन्होंने ये भी कहा कि अमरीका द्वारा दी गई रकम अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल को भी दी गई थी जो कि पिछले 10 सालों से राष्ट्रपति कार्यालय का ही भाग है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने दावा किया था कि "अमरीकी डॉलरों की गड्डियां सूटकेस और बोरों में भर कर और कभी-कभी तो प्लास्टिक के शॉपिंग बैग अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के दफ्तर भेजी गईं"

इस रिपोर्ट में करज़ई के कार्यालय में 2002 से 2005 तक वरिष्ठ अधिकारी रह चुके ख़लील रोमन का बयान छापा गया था जिन्होंने इस रकम को ‘अवैध रकम’ बताया.

रिपोर्ट ने ख़लील के हवाले से कहा कि "ये रकम आई भी खुफिया तरीके से और गई भी खुफिया तरीके से." रिपोर्ट में गुमनाम अमरीकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि इस रकम से वो दबदबा बनाया गया जो सीआईए चाहता था.

रिपोर्ट में कहा गया कि रकम का इस्तेमाल भ्रष्टाचारी गतिविधियों के लिए हुआ और कई राजनीतिज्ञों तथा लड़ाकू हथियार बंद गुटों के नेताओं को भी पैसा दिया गया. सीआईए ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

वर्ष 2010 में करज़ई ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ईरान से रकम स्वीकार की थी लेकिन उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि ये सब पारदर्शी रूप से हुआ.

अफ़ग़ानिस्तान को कई देशों से अरबों डॉलर की सहायता मिलती है, लेकिन फिर भी ये सबसे गरीब देशों में से एक है.

 

International News inextlive from World News Desk