क्या है जानकारी
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में ईसाई समुदाय पर हमले अचानक बढ़ गये हैं. साथ ही बताते चलें कि गुजरे तीन महीनों में यहां के पांच चर्चों पर हमले हो चुके हैं. इसी क्रम में बीते बुधवार को हमलावरों ने एक स्कूल को भी निशाना बनाया. हमले के बाद जब सुबह स्कूल खुला तो बच्चे स्कूल जरूर पहुंचे, लेकिन उन सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया गया.
 
कर दिया गया है स्कूल को बंद
अभी फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है. पिछले सभी हमलों की तरह ही इस हमले को भी दिल्ली में लगातार ईसाई समुदाय के ऊपर हो रहे हमलों से जोड़ कर के देखा जा रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये हमले सिर्फ स्कूल या चर्च पर नहीं है बल्कि धर्म विशेष पर हैं. ऐसे में ईसाई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. गौर करें तो अगस्त से अक्टूबर, 2014 तक ऐसे कुल 56 मामले हुये हैं, तो 25 दिसंबर यानी क्रिसमस आते-आते और 25 मामलों को अंजाम दिया गया.

ईसाई समुदाय ने खड़े किये सवाल
बताते चलें कि हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चों की सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया था. इसके बावजूद ईसाई समुदाय पुलिस और सरकार की मंशा पर प्रत्यक्ष सवाल उठा रहा है. समुदाय विशेष की ओर से दावा किया जा रहा है कि बीते साल देशभर में ईसाई समुदाय पर हमले की कुल 147 वारदातें हुईं थीं. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद देशभर में ईसाई समुदाय के खिलाफ हुये अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस अभी मामले की जांच करने में लगी हुई है. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पूरी तरह से खंगाला जा रहा है.  ऐसे में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में तो शक चोरी का लग रहा है. इसके बाद जांच में यह भी पता चला है कि स्कूल से कुछ रुपये भी चोरी हुये हैं. मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी जांच कराई गई है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk