कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chiranjeevi Birthday: साउथ के गॅाड फादर कहे जाने वाले सूपरस्टार चिरंजीवी की फैन फालोविंग कमाल की हैं। 150 से ज्यादा फिल्मों से ज्यादा में काम कर चुके चिरंजीवी एक कमाल एक्टर के साथ साथ एक सक्सेसफुल पॉलिटिशियन भी हैं। यहीं नही कोनिडेला शिव शंकर वरप्रसाद राव यानी मेगास्टार चिरंजीवी को बिगर दैन बच्चन का भी टैग मिला हुआ है। 1983 में फिल्म कैदी से चिरंजीवी रातों-रात एक बड़े सुपरस्टार बन गए।
View this post on Instagram
टिकट पाने जान पर खेल जाते हैं फैंस
चिरंजीवी की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जब उनकी कोई भी नई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पागल से हो जाते हैं। कहा जाता है कि फिल्म रिलीज से एक दिन पहले टिकट को लेकर मारामारी हो जाती थी। ऐसा ही एक बार 2003 में भी हुआ जब उनकी हिट फिल्म टैगोर रिलीज हुई थी, टिकट काउंटर पर फिल्म की टिकट के लिए भगदड़ मच गई थी। इस भागदौड़ में 4 लोग अपनी जान गवा थे।
View this post on Instagram
चिरंजीवी का स्टारडम है कमाल
यही नही जब 10 साल बाद चिरंजीवी अपनी 150वीं फिल्म खिलाड़ी नंबर 150 से कमबैक कर रहे थे। तब दो दिन तक एक फैन को टिकट न मिलने से इतना बुरा लगा कि उसने वहीं पर अपना गला काट लिया। चिरंजीवी का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चिरंजीवी एक फिल्म के लिए 35 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं। हालही में 11 अगस्त को उनकी फिल्म भोला शंकर रिलीज हुई पर अफसोस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk