चीन में सरकारी अधिकारियों के 'भ्रष्टाचार' का एक नया रूप सामने आ रहा है- और इसे सार्वजनिक कर रही हैं ऐसे अधिकारियों की नाराज़ प्रेमिकाएं.

पिछले कुछ हफ़्तों में कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की खर्चीली जीवनशैली की झलक इन प्रेमिकाओं के सोशल मीडिया एकाउंट में सार्वजनिक रूप से दिखी है.

सबसे बड़ा मामला जी यिंगनान का है- उसने अपने पूर्व प्रेमी को लाखों माइक्रोब्लॉग यूज़र्स के सामने शर्मिंदा करके रख दिया.

इस 26 वर्षीय युवती के प्रेमी की पहचान फ़ान यू के रूप में हुई, जो सरकारी लेखागार के उप निदेशक हैं.

'1000 डॉलर रोज़ की पॉकेटमनी'

चीनः 'भ्रष्ट' अधिकारियों की पोल खोल रही हैं नाराज़ प्रेमिकाएं

इन्हीं गर्मियों में यिंगनान ने अपने प्रेमी के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जारी कर दीं.

इनमें उनकी ख़रीदारी करते हुए तस्वीरें, एक निजी स्वीमिंग पूल में मस्ती करते हुए और पार्टी की तस्वीरें हैं जिसमें यू ने अपनी प्रेमिका के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था.

यिंगनान के एकाउंट में लिखा है कि उसने अपने प्रेमी का भंडाफोड़ इसलिए किया क्योंकि उसे पता चला कि वह शादीशुदा है और उसका एक किशोर पुत्र भी है.

एक टीवी प्रस्तुतकर्ता यिंगनान ने एक चीनी अख़बार ग्लोबल टाइम्स को बताया, "मुझे पता नहीं था कि वो इतना बड़ा झूठा है. वह हमेशा मुझसे शादी के वायदे करता रहा और मुझे हमेशा लगा कि वो मेरा मंगेतर और शायद पति भी बन जाएगा. "

लेकिन लोगों को इस मामले से जो झटका लगा वह इससे जुड़े पैसे की जानकारी से लगा.

यिंगनान के अनुसार उसका प्रेमी उसे रोज़ 1000 डॉलर (60,000 रुपये से ज़्यादा) पॉकेटमनी के रूप में देता था. एक लग्ज़री कार दी थी और एक अपार्टमेंट देने का वायदा किया था.

यिंगनान ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि उसने शुरू में सरकारी अधिकारियों को फ़ान की शिकायत की थी कि वह संभवतः भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने इस आरोपों को इंटरनेट पर सार्वजनिक करने का फ़ैसला किया.

उसकी शाही ज़िंदगी को लेकर स्वाभाविक रूप से सवाल उठे- आखिर उसका प्रेमी एक साधारण सरकारी तनख्वाह से इतना सब कैसे कर सकता है?

सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार फ़ान को उसके पद से हटा दिया गया और अब उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच हो रही है.

बीबीसी संवाददाता फ़ान की टिप्पणी के लिए उनसे संपर्क नहीं कर पाए.

18 प्रेमिकाएँ

चीनः 'भ्रष्ट' अधिकारियों की पोल खोल रही हैं नाराज़ प्रेमिकाएंजिन वेबसाइटों ने यह खुलासा किया उनमें से एक ज़ू रुइफेंग की भी है, जे एक भ्रष्टाचार विरोधी ब्लॉगर हैं.

एक सेक्स टेप जारी होने के बाद ली ज़ेंगफ़ू के खिलाफ़ भ्रष्टाचार की जांच हुई और उन्हें जेल जाना पड़ा.

वह पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक सरकारी अधिकारी ली ज़ेंगफ़ू का एक सनसनीखेज सेक्स टेप जारी कर दिया था. इसके बाद ज़ेंगफ़ू के खिलाफ़ भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुई और वह अंततः जेल में पहुंच गए.

इंटरनेट के विस्तार के साथ ही ऐसे ब्यौरे भी सार्वजनिक हो रहे हैं जो अन्यथा दबे ही रह जाते.

ज़ू कहते हैं कि यकीकन सेक्स स्कैंडल दूसरे देशों में भी होते होंगे लेकिन चीन में फ़र्क ये है कि सरकारी अधिकारी जनता का पैसा अपनी मुहब्बतों पर खर्च कर रहे हैं.

वह कहते हैं, "जनता नहीं जानती कि अधिकारी क्या कर रहे हैं. लेकिन प्रेमिकाएं इन अधिकारियों के साथ रहती हैं, वो पैसे खर्च करते हैं, वह जानतें हैं कि क्या हो रहा है."

ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी लियु टीनान को मई में तब पद से हटा दिया गया था जब उसकी प्रेमिका ने एक पत्रकार को यह बताया कि लियु ने बैंकों में 20 करोड़ डॉलर (12.41 अरब रुपये) का घपला किया था.

प्रेमिकाएं चीन में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रतीक बन गई हैं.

सरकार द्वारा 2007 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे 90% से अधिकारियों की प्रेमिकाएं थीं- और कई मामलों में तो एक से ज़्यादा.

इसी साल जेल गए पूर्व रेल मंत्री लियु ज़ीजुन की कथित रूप से 18 प्रेमिकाएं थीं.

International News inextlive from World News Desk