देश की सख्त संतान नीति
चीन में एक गर्भवती महिला को चीनी पुलिस जबरदस्ती अस्पताल ले गई और उसे गर्भपात का इंजेक्शन लगवा दिया. महिला एक बच्चे की मां थी एवं छह माह की गर्भवती भी थी. महिला के साथ यह सब चीन की सख्त संतान नीति के कारण हुआ.
कागजों पर जबरन दस्तखत करवाए
लिऊ शिनवेन नामक 33 वर्ष की इस महिला ने बताया कि उसके घर में कुल 24 पुलिस कर्मी सुबह 4 बजे मेन गेट तोड़कर अन्दर आए और उसे खींचकर अस्पताल ले गए. अस्पताल ले जाने के बाद उसे जबरन गर्भपात संबंधी कागजों पर दस्खत कराए गए.
लाचार पति
महिला के पति झाऊ गुऔकिआंग ने बताया की उन्हें पकड़कर सोफे पर बैठा दिया गया. पुलिस ने उसे पाँच घंटे तक बैठाए रखा और उसकी पत्नी को कहां ले जा रहे हैं कुछ भी नहीं बताया. बाद में वह अपनी पत्नी को ढूंढता हुआ तेफांग शहर के फांगजी जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसे अपनी तो मिली पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसे गर्भपात का इंजेक्शन लगाया जा चुका था.
एकदिन बाद जन्मने वाले बच्चे को कोख में ही मार दिया गया. स्काई न्यूज के मुताबिक एक व्यक्ति ने सरकारी अधिकारी को उसकी चौथी संतान का नाम रजिस्टर में ना लिखने के कारण उसने अधिकारी पर छूरा भोंक दिया था.
International News inextlive from World News Desk