कोलकाता के टंगरा मे स्थित है चाइनीज काली मां मंदिर
जनाब हम बात कर रहे हैं कोलकाता के टंगरा इलाके में स्थित काली मां के मंदिर की जहां नूडल्स, चाप्सी और फ्राइड राइस का भोग लगाया जाता है। यहां प्रसाद में भी भक्तों को नूडल्स और फ्राइड राइस ही बांटा जाता है। यह मंदिर दूर-दूर तक बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर का नाम अब चाइनीज काली मां हो गया है। 55 साल के इसोन चेन इस मंदिर की देखभाल करते हैं। इस चाइनीज काली मां मंदिर के पीछे एक चीनी बच्चे का जुड़ाव भी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में काफी समय से बीमार चल रहे एक चीवी बच्चे को लाया गया। यहां आते ही उसकी बीमारी खत्म हो गई। जिसके बाद से ही चीनी लोगों का इस मंदिर पर गहरा विश्वास हो गया।
60 साल से भी पुराना है चाइनीज काली मां मंदिर
मंदिर की सबसे खास बात है कि यहां प्रणाम भी चीनी शैली में ही किया जाता है। यह मंदिर 60 साल पुराना है। मंदिर में काली पूजा के दौरान काफी लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में माता के सामने कैंडल्स और चाइनीज अगरबत्तियां जलाईं जाती है। यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां देश विदेश से लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर मे नवरात्रि और दीपावली के अवसर पर विशेष आरती का आयोजन होता है। जिसमे मंत्रोच्चारण और आरती हिंदू धर्म के अनुसार होती है। चीनी लोग यहां मोमबत्तियों के अलावा लंबी अगरबत्ती और बुरी आत्माओं को दूर करने वाले कागजों को जलाते हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk