चीन में मची हाहाकार
चीन के शेयर बाजार में मची हाहाकार के बाद से यहां के सबसे अमीर व्यक्ति को एक दिन में 3.6 अरब डॉलर यानी दो खरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। इस भारी-भरकम नुकसान को सुनकर हर किसी ने दांतो तले उंगलियां दबा ली। ऐसे में सोमवार को हुई भारी गिरावट से वैंग जियानलिन ने अपनी कुल कमाई का 10 फीसदी हिस्सा गवां दिया।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स ने दी जानकारी
बता दें कि उनकी यह रकम उनकी पिछले एक साल की पूरी कमाई के बराबर थी। इस बात की जानकारी दुनिया के अन्य सबसे अमीर लोगों का अध्ययन करने वाली कंपनी ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स ने दी है। बता दें कि वैंग प्रॉपर्टी और एंटरटेनमेंट कंपनी डैलियन वैंडा के संस्थापक हैं।
एक नजर पीछे भी
याद दिला दें कि चीन के शेयर बाजार में सोमवार को 8.49 फीसदी की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी। इस गिरावट को 2007 के बाद सबसे बड़ा झटका बताया गया है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी चीन के शेयर बाजार में गिरावट का दौर बराबर से जारी ही रहा। वहीं शंघाई के शेयर बाजार पर गौर करें तो यहां बाजार 7.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वो बात और है कि इस बीच सेंसेक्स 291 अंक की बढ़त के साथ 26,032 अंक पर आकर बंद हुआ।
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk