वाशिंगटन (पीटीआई)। पूर्वी एशिया और प्रशांत मामलों के असिसटेंट सेक्रेटरी डेविड स्टिलवेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-चीन हालात पर अमेरिका की ट्रंप प्रशासन नजदीक से नजर बनाए हुए है। पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ सोमवार की देर शाम हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे। पिछले पांच दशकों में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच यह सबसे बड़ी हिंसक वारदात थी। एक कांफ्रेंस काॅल के जरिए स्टिलवेल ने कहा कि चीन ऐसी हरकतें भारत-चीन सीमा पर पहले भी करता रहा है। डाेकलाम पर भी उसने इस प्रकार की हरकत करने की कोशिश की थी।
भारत-चीन सीमा के हालात पर अमेरिका की नजर
स्टिलवेल ने कहा कि चीन एकसाथ कई मोर्चे खोल रहा है। वह ऐसा करके कोरोना वायरस महामारी से दुनिया का ध्यान हटा कर अपनी स्थिति को सुधारना चाहता है। उन्होंने कहा कि वे इस हालत पर अमेरिकी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे लेकिन पब्लिक डोमेन में इस तरह की बहुत सारी चीजें हैं, जिनसे साफ है कि चीन भारत जैसे अपने पड़ोसियों के साथ आक्रामक रुख अपना रहा है। अमेरिका भारत-चीन सीमा के हालात पर नजर बनाए हुए है। कोरोना वायरस महामारी पर हवाई में अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पाॅम्पियो और एक चीनी राजनयिक येंग जाइची के बीच द्वीपक्षीय बातचीत के तुरंत बाद स्टिलवेल ने यह बात कही।
International News inextlive from World News Desk