शंघाई से पेईचिंग के बीच नेटवर्क
चीन ने अपने देश में हैकिंग की मुसीबतों से परे नेटवर्क बनाने के लिए पेईचिंग और शंघाई के बीच 2000 किलोमीटर लंबा हैक-प्रूफ क्वांटम कम्युनिकेशन नेटवर्क शुरू करेगा. गौरतलब है कि क्वांटम को ऐसा नेटवर्क माना जाता है जिसे हैक करना संभव नही होता है. दरअसल दुनियाभर के देश अपने नेटवर्क को सेफ करने की कोशिश में लगे हुए हैं क्योंकि अब किसी भी देश की खूफिया सूचनाएं चुराना आसान हो गया है. ऐसे में देश चाहते हैं कि उनका नेटवर्क हर तरह के सायबर अटैक से महफूज रह सके.
स्नोडेन के खुलासे के बाद सतर्क हुए चीनी नेता
एडवर्ड स्नोडेन द्वारा इंटरनेट हैकिंग से अमेरिकी प्रशासन की कलई खोले जाने के बाद से पूरी दुनिया के नेताओं में इंटरनेट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. इस सिलसिले में चीनी नेताओं ने अपने देश को सबसे मजबूत नेटवर्क देने की जुगत शुरू कर दी थी. क्वांटम नेटवर्क बनाने के साथ चीनी नेता अपने देश को अगले जमाने का इंटरनेट देने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल एडवर्ड स्नोडेन ने अमेरिका के बारे में खुलासा करते हूए कहा था कि अमेरिका ऐसे नेटवर्क को निशाना बना रहा है जिस पर भारी मात्रा में डाटा एक्सचेंज होता हो. आंकड़ों के अनुसार चीन एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है जिस पर अमेरिका निशाना लगा सकता है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk