चीन बनाएगा तिब्बत में रेलवे ट्रैक
चीन ने भारत की अरुणाचल प्रदेश सीमा से सटे हुए तिब्बती शहर में रेल लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को अंतिम रूप से मंजूरी दे दी है. इस रेल लाइन के निमार्ण से बनने से भारत-चीन सीमा पर चीन की सामरिक शक्ति में बढ़ोतरी होने की संभावना है. गौरतलब है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा बताता आया है. दरअसल चीन के अनुसार अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत है.
तिब्बत में दूसरी सबसे ऊंची रेल लाइन
चीन द्वारा तिब्बत में नई रेल लाइन बनाने के बाद तिब्बत और नईनगची आपस में जुड़ जाएंगे. गौरतलब है कि यह तिब्बत में बनने वाला सबसे ऊंचा रेलवे ट्रेक होगा. इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में छह अरब डॉलर यानि करीब 3685 अरब रुपये का खर्चा आएगा.
चीन ने दी थी चेतावनी
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk