वीचैट अकाउंट पर जारी किया बयान
शंघाई (रॉयटर्स)। चीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि अमरीका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन में प्रगति हुई है। मंत्रालय ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर अमरीका और उत्तरी कोरियाई नेताओं के बीच बैठक को महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि इससे कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण और स्थायी शांति बहाल होने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर एलान किया कि वह सिंगापुर में 12 जून को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ मिलकर बातचीत करेंगे। इसके बाद ही चीन की ओर से यह बयान जारी किया गया।
किम की तरफ से मिला एक पत्र
गौरतलब है कि शुक्रवार को ट्रंप ने उत्तर कोरिया-अमरीका बैठक को लेकर व्हाइट हाउस में उत्तर कोरियाई उच्चाधिकारी किम योंग चोल के साथ डेढ़ घंटे की वार्ता की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें किम की तरफ से एक पत्र भी मिला है, हालांकि उन्होंने उस पत्र को खोलकर अब तक देखा नहीं है। इसके बाद अमेरिका के साथ उत्तर कोरिया के संबंधों पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि सबसे अहम बात ये है कि हमारे रिश्ते सुधर रहे हैं। उन्होंने 12 जून को होने वाली पहली मुलाकात को लेकर सुखद उम्मीदें जताई। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अंत में आपको सबसे अच्छे परिणाम मिलेंगे और ये केवल एक मुलाकात से संभव नही हैं।
वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह
बता दें कि 12 जून को सिंगापुर में होने वाली इस वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह लगी है और सभी देश यह चाहते हैं कि इसका सकारात्मक हल निकले। उत्तर कोरिया ने ट्रंप से होने वाली बैठक को लेकर परमाणु हथियारों से अलग होने के ऐवज में अपनी सुरक्षा की मांग की है। वहीं चीन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका से अपील की है कि यह बातचीत दोस्ताना माहौल में हो और दोनों ही नेता पूरी तरह से संयम का परिचय दें जिससे शांति की राह बंद न हो सके।
उत्तर कोरिया से बातचीत पर सही दिशा में जा रहे हैं हम : अमरीकी राजदूत
उत्तर कोरिया पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
International News inextlive from World News Desk