चीन ने किया मोदी का विरोध
प्रधानमंत्री मोदी कल से अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर हैं जहां उन्होंने राज्य दिवस पर होने वाले समारोह में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने अरुणाचलवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यहां विकास की लहर दिखाई देगी. वहीं चीनी सरकार ने पीएम मोदी की इस यात्रा को दोनों देशों के मध्य सीमा विवाद सुलझाने की प्रक्रिया में एक रुकावट बताया. चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बयान देते हुए कहा कि भारत की गतिविधियां दोनों देशों के मध्य विवादों को सुलझाने और कंट्रोल करने के लिहाज से ठीक नहीं कहा. उन्होंने यहां तक कहा कि इससे दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय रिश्तों पर भी असर पड़ेगा.
मोदी के बयान का विरोध
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग के हवाले से कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के विवादित क्षेत्र की यात्रा की थी. इसके साथ शिन्हुआ ने कहा कि मोदी अरुणाचल प्रदेश की स्थापना समारोह में भी शामिल हुए. वहीं चीनी विदेशमंत्रालय प्रवक्ता हुआ ने कहा कि चीन ने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है और चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से पर चीनी सरकार का रुख स्पष्ट है. इस भूभाग पर काफी गहरा विवाद है.
अरुणाचल प्रदेश को बताया चीनी हिस्सा
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk