529 बाहरी प्रजातियां हैं चीन में

चोंगकिंग नगरपालिका में घुस आने वाली प्रजातियों पर कल आयोजित बैठक में इकॉलॉजी और संसाधन संरक्षण के प्रभारी और कृषि मंत्रालय के अधिकारी वांग यानलियांग ने कहा कि 1980 के डेकेड के बाद से कुल 529 बाहरी प्रजातियां देश में घुस आई हैं. 980 के दशक के बाद से चीन ने इन प्रजातियों की संख्या में तेज वृद्धि देखी है. इससे पारिस्थितिकी तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ा है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि पिछले एक दशक में ऐसी 20 से भी ज्यादा प्रजातियों ने खेतों, गीली जमीनों, वनों, नदियों, द्वीपों और शहरी आवासीय इलाकों में नुकसान पहुंचाया है.

बाहरी प्रजातियों की लिस्ट जारी की

चोंगकिंग नगरपालिका पहाड़ी दक्षिणपश्चिमी चीन में स्थित है और यहां का पारिस्थितिकी तंत्र काफी समृद्ध है. पिछले चार साल से भी ज्यादा समय से 50 से भी ज्यादा गैर-स्वदेशी प्रजातियों ने शहर के बीस लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर वर्चस्व बना रखा है. इस समस्या से निपटने के लिए चीन ने एक रिसर्च सेंटर स्थापित किया है और देश द्वारा निषिद्ध घोषित की गई खतरनाक प्रजातियों की लिस्ट जारी की है.

International News inextlive from World News Desk