चीनी मीडिया के मुताबिक, चेंगडू, कूनमिंग और हारबीन जैसे शहरों में इस खिलौने को बैन कर दिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस स्कूल के नज़दीक खुली दुकानों पर छापा मार रही है। क्योंकि ये खिलौने 'ख़तरनाक' हैं।
लेकिन बच्चों के बीच इसकी जबर्दस्त मांग है। इसकी कीमत भी 0।5 युआन यानी तकरीबन पांच से सात रुपये के बीच है।
क्यों परेशान है चीनी माता-पिता
ये खिलौने दिखने में छोटे भले ही हैं लेकिन ये इतने असरदार हैं कि दांत कुरेदने वाली टूथपिक को तीर बनाकर चलाया जाए तो मोटे गत्ते में छेद हो सकता है।
बेटी को ठंड से बचाने के लिए इस रईस पिता ने जला दिए 13 करोड़ के नोट
नीता अंबानी का घर ही नहीं फोन भी है दुनिया में सबसे महंगा, कीमत सुनकर गिर न जाना
इसके साथ ही अगर सुई लगाकर चलाया जाए तो कोल्डड्रिंक की कैन में छेद हो सकता है।
ऐसे में परिज़नों की चिंता ये है कि कहीं बच्चे इस खिलौने से खुद को चोट न पहुंचा लें।
अभी भी ऑनलाइन बिक रहे हैं ये खिलौने
स्थानीय पुलिस इन खिलौनों को बच्चों के हाथों से दूर रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
लेकिन ये खिलौने अभी भी कुछ वेबसाइटों पर मिल रहे हैं।
कॉकरोच के शिकार के लिए
हालांकि, इन खिलौनों की पैकिंग पर इंसानों को निशाना ना बनाए जाने की हिदायत है।
लेकिन कुछ कंपनियों की पैकेजिंग में इस धनुष से कॉकरोच का शिकार करने को कहा गया है।
25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई, मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk