- लाठी डंडों से की साधुओं की पिटाई, एक का सिर फटा

- आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने कराया शांत लखनऊ (ब्यूरो)। गाजीपुर के अरावली चौकी के इलाके में मंगलवार को पब्लिक ने हरिद्वार से आये दो साधुओं को बच्चा चोर समझ कर बीच रोड दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दोनों साधु गंभीर रूप से घायल हो गए।

पिटाई से एक साधु का फटा सिर

बच्चा चोर के शक में गाजीपुर के अरावली मोहल्ले में करीब दर्जनभर से अधिक महिलाएं व पुरुषों ने दोनों साधुओं की लाठी डंडे से जम कर पिटाई कर दी, जिससे एक साधु का सिर फट गया। दूसरे को भी गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।

भीड़ के चंगुल से पुलिस ने बचाया

इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अरावली इलाके में बच्चा चोर के शक में दर्जनभर से ज्यादा की तादाद में जमा भीड़ दो साधुओं की पिटाई कर रही है। सूचना पाकर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ के चंगुल से न केवल घायल साधुओं को बचाया बल्कि उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

तीन तलाक और मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी में झड़प

हरिद्वार से आकर मांग रहे थे भीक्षा  

पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों साधु हरिद्वार से लखनऊ आए थे। वह घर-घर जा कर पैसे व खाने की सामग्री की मांग कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ कर पीटना शुरू कर दिया, जहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गुस्साई भीड़ को समझा कर मामला शांत कराया।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk