राज्य में दसवीं के छात्र-छात्राओं को यही पाठ पढ़ाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्रकाशित दसवीं के बच्चों के लिए अनिवार्य सामाजिक विज्ञान की किताब में 'आर्थिक समस्याएं एवं चुनौतियां' शीर्षक से एक पाठ है।
बेरोज़गारी के नौ कारण
इस पाठ में बेरोज़गारी के नौ कारणों को गिनाते हुए "महिलाओं द्वारा नौकरी" को भी एक कारण बताया गया है।
इस पाठ में कहा गया है, "स्वतंत्रता से पूर्व बहुत कम महिलाएं नौकरी करती थीं। लेकिन आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं नौकरी करने लगी हैं, जिससे पुरुषों में बेरोज़गारी का अनुपात बढ़ा है।"
इस पूरे मामले की राज्य महिला आयोग से शिकायत करने वाली जशपुर के कांसाबेल इलाके की शिक्षिका सौम्या गर्ग कहती हैं, "मैंने महीने भर पहले इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।"
इस किताब को प्रकाशित करने वाली संस्था पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और विधायक देवजी भाई पटेल भी मामले को गंभीर बता रहे हैं।
पटेल कहते हैं, "इसकी ज़िम्मेदारी से बचने का सवाल ही नहीं उठता। हम अब एक कमेटी बना कर पूरे मामले की जांच करेंगे, जिससे भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हों।"
International News inextlive from World News Desk