कानपुर। छपाक और तानाजी द अनसंग वॉरियर दोनों की ही पहले दिन की कमाई के बाद ये बात और स्पष्ट हो गई थी कि फिल्में अपने अपने व्यूअर्स को सैटिस्फाई करने में कामयाब रही हैं। हांलाकि फर्स्ट डे कलेक्शन के हिसाब से अजय देवगन और काजोल की तानाजी, दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक पर भारी पड़ती दिखी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को भी फिल्मों के बीच बेशक अंतर बना रहा पर फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक छपाक की कमाई में डे 2 पर उछाल देखा गया। हांलाकि उन्होंने ये भी कहा कि कामयाब होने के लिए फिल्म को तीसरे दिन बेहतर कलेक्शन करना होगा।



ताना जी ने की दमदार कमाई
तानाजी - अनसंग हीरो की एक रीजनल अपील थी और इसका फिल्म को फायदा भी मिला रहा है। अजय देवगन , काजोल और सैफ अली खान की इस अच्छी प्रभावशाली फिल्म को फैंस का भरपूर समर्थन मिलने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। तरण आदर्श के अनुसार पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाने के बाद सेकेंड डे भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाये हुए है। तानाजी ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि सेकेंड डे ये बढ़ कर 20.57 करोड़ पर पहुंच गई।



अलग हैं दर्शक
खास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में एक ही दिन रिलीज होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाने का पूरा मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों को देखने वाला वर्ग विलकुल अलग मिजाज का है। जहां तानाजी एक खास रीजन से उठी एतिहासिक फिल्म है वहीं छपाक हर रीजन से जुड़ी एक सोशल कॉज पर बेस्ड फिल्म है। हांलाकि दोनों के ही मेकअर्स से इन्हे अपनी तरह से कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। संडे को छुट्टी का दिन होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही फिल्में अपना बेस्ट कलेक्शन शो करेंगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk