ऐसी होगी खासियत
शैवरलेट का ये मॉडल ट्रायल ब्लेज़र पूरी तरह से SUV पर आधारित है। गाड़ी की पिकअप क्षमता बिल्कुल वैसी ही है। गाड़ी को पावर देने के लिए इसमें 2.8 लीटर 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो 197 बीएचपी और 500Nm की ताकत देता है। इस प्रीमियम SUV में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी लगाया गया है। गाड़ी AWD (All Wheel Drive) व RWD (Rear Wheel Drive) दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
कस्टमर्स को मिलेगी ये खास सुविधा
इंजन की लाइफ को बढ़ाने के लिए इसमें टर्बोचार्जर की सुविधा भी दी गई है। कार को लेकर कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि इसको खरीदने के इच्छुक लोग अपने अमाउंट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यहां कस्टमर को एक खास सुविधा भी मिलेगी पैसों को रिफंड करने की। ऐसे में अगर पैसे जमा करने के बाद कस्टमर का मूड बदलता है, तो वह अपने पैसे वापस भी ले सकते हैं।
ऐसा होगा डायमेंशन :
कार की लंबाई: 4,878mm
कार की चौड़ाई: 1,902mm
कार की ऊंचाई: 1,834mm
कार का व्हीलबेस: 2,870mm
ऐसे होंगे कार के स्पेसिफिकेशन :
कार का इंजन : 2.8-लीटर Duramax
कार का पावर : 197 बीएचपी
कार का टॉर्क : 500Nm
कार का ट्रांसमिशन : 6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमेटिक
ऐसे मिलेंगे सेफ्टी फीचर :
मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
मिलेगा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
मिलेगा ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS)
मिलेगा डबल SRS एयरबैग
inextlive from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk