लगातार पांच मैच जीते

पहले और दूसरे चरण के सेमीफाइनल के परिणाम के बाद चेन्नईयन ने 4-2 से गत चैंपियन कोलकाता को मात देकर गोवा के साथ फाइनल में भिड़ने का अधिकार हासिल किया। चेन्नईयन ने पहले चरण के सेमीफाइनल में कोलकाता को 3-0 से हराया था। चेन्नईयन आईएसएल के दोनों सत्र में पहली टीम है जिसने लगातार पांच मैच जीते हैं। सौरव गांगुली की एटीके को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण का सेमीफाइनल चार गोल के अंतर से जीतना था, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी।

मेजबान टीम की उम्मीदें

चार गोल के अंतर से जीत का इरादा लेकर मैदान में उतरी कोलकाता की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। मैच के 22वें मिनट में कोलकाता के डेजान लेकिक ने गोल करके मेजबान टीम की उम्मीदें काफी बढ़ा दी, लेकिन इसके बाद उसे अगले गोल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि 87वें मिनट में कोलकाता के स्टार खिलाड़ी इयान ह्यूम ने गोल दागकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। लेकिन इंजुरी टाइम में चेन्नई के फिकरू टेरेसा ने गोल कर कोलकाता की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चेन्नई के गोल रक्षक ई बेटे को उनके शानदार के खेल के लिए "हीरो ऑफ द मैच" चुना गया।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk