एयर इंडिया कर रहा है प्लान, डीजीसीए से परमिशन का इंतजार
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास अगस्त तक प्रयागराज से फ्लाइट सेवा से जुड़ जाएंगे. अभी यहां से दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ान है. जून से कोलकाता की उड़ान शुरू हो जाएगी. सब कुछ अगर ठीक रहा तो पंद्रह अगस्त तक प्रयागराज चेन्नई से भी कनेक्ट हो जाएगा.
उड़ान का मिल रहा है लाभ
शनिवार को इलाहाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट का शुभारंभ करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उड़ान योजना की शुरुआत का यही आधार था कि आम आदमी भी हवाई सफर कर सके. जो शहर एयर कनेक्टिविटी में पीछे हैं, जहां के लोग चाहकर भी हवाई सफर नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें एयर लाइंस सेवा से जोड़ना टारगेट है. कहा कि इलाहाबाद एयरपोर्ट सबसे कम समय में तैयार होने का रिकॉर्ड बना चुका है. 28 जून से कोलकाता और रायपुर की उड़ान शुरू हो जाएगी. चेन्नई की फ्लाइट के लिए एयर इंडिया ने हामी भर दी है. अब डीजीसीए से परमिशन मिलना बाकी है.