ऐसी है जानकारी
वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के कार्यकारी निदेशक जेपी एलेक्स ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे से चेन्नई हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों की सेवा शुरू की जाएगी। हालांकि ये सेवा रात को जारी रहेगी कि नहीं इस बारे में उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए इस पर विचार किया जाएगा। वहीं इससे पहले चेन्नई हवाई अड्डे को राहत समाग्री पहुंचाने के लिए आंशिक रूप से खोल दिया गया था।

सेना के जवानों ने किया ये काम
केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि चेन्नई में शनिवार से बारिश नहीं हुई है और स्थिति में सुधार हो रहा है। अब तक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति और सेना के जवानों ने 28 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये मदद देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

अभी भी ऐसे हैं हालात
फिलहाल अभी भी बारिश के कारण बाढ़ की मार झेल रहे तमिलनाडु के लोगों की परेशानी को रुक-रुक कर हो रही बारिश और काले मेघों और बिजली कड़कने की आवाजों ने बढ़ा दी है। इस संकट के बाद एक तरफ तो जहां लोगों के लिए पेयजल का भारी संकट पैदा हो गया है, वहीं कई जगहों पर राहत न मिलने से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है। इसी बीच, यातायात संपर्को को धीरे-धीरे करके बहाल किया जा रहा है। उधर, सरकारी बयान के मुताबिक 11.53 लाख लोगों को अब तक बचाया जा चुका है, और उन्हें 5,009 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk